वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. पीएम मोदी ने वाराणसी के डीएम सुरेंद्र सिंह के सामने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. यह दूसरा मौका है जब नरेंद्र मोदी वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन से पहले मोदी के स्वागत के लिए पूरे शहर को झंडों और पोस्टरों से पाट दिया गया है.


साल 1978 में जन्मे डीएम सुरेंद्र सिंह ने जियोलॉजी (भूगर्भशास्त्र) विषय से अपना मास्टर कंप्लीट किया है. आईएएस की परीक्षा में सुरेंद्र सिंह को देश में 21वां और यूपी में पहला स्थान मिला था. 2009 -2010 के दौरान करीब एक साल से ज्यादा समय तक वह भदोही जिले में जिलाधिकारी के रूप तैनात थे.


सुरेंद्र सिंह की पहली पोस्टिंग साल 2005 में हई थी. योजनाओं में पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ काम करना इनकी पहली प्राथमिकता है.


उनके काम को देखते हुए सरकार कई बार उन्हें सम्मानित कर चुकी है. सुरेन्द्र सिंह ने वारणसी के 56वें डीएम (जिलाधिकारी) के तौर पर पिछले साल पदभार ग्रहण किया था.


नामांकन से पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने 7 किलोमीटर का लंबा रोड शो किया. इस रोड शो में भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. नामांकन से ठीक पहले एनडीए घटक दल के नेता वहां पहुंच कर इस बात के संकेत दिए कि गठबंधन मजबूत है.


वाराणसी सीटः पीएम मोदी को कौन टक्कर दे पाएंगे, अजय राय या शालिनी यादव, जानें- सियासी समीकरण


पीएम के नामांकन में शामिल होने नीतीश, उद्धव समेत बनारस पहुंचे ये दिग्गज, देखिए