भुवनेश्वर: ओडिशा में एक चुनावी रैली में गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने वाले जनरल ऑब्जर्वर आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है. मामला राज्य के संबलपुर का है. उस वक्त जिले में मोहम्मद मोहसिन जनरल ऑब्जर्वर के पद पर तैनात थे. कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी के इस कार्य की प्रधानमंत्री कार्यलय ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी जिसके बाद उनपर ये कार्रवाई की गई है.


कौन हैं पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने वाले अधिकारी-
मोहम्मद मोहसिन साल 1996 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में वह कर्नाटक में समाजिक कल्याण विभाग में सचिव के पद पर तैयान हैं. मोहसिन मूल रूप से बिहार के पटना जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से कॉमर्स विषय की पढ़ाई की है. वह कर्नाटक में कई अहम पदों पर रह चुके हैं.


जनरल ऑब्जर्वर क्या होता है-
चुनाव आयोग देश के हर संसदीय क्षेत्र में सामान्य पर्यवेक्षकों (जनरल ऑब्जर्वर ) की नियुक्ति करता है. इस पद पर राज्य के बाहर के अधिकारी की तैनाती की जाती है ताकि किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं हो. सामान्य पर्यवेक्षकों की ये जिम्मेदारी होती है कि जिले में निष्पक्ष चुनाव कराया जाए.


आपको बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग की टीम ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के हेलिकॉप्टरों की भी तलाशी ली थी. ओडिशा में आज पांच सीटों- बारगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर, कंधमाल और अस्का पर मतदान हो रहा है. यहां आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को छह सीटों पर है.


यह भी पढ़ें-
कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा के समर्थन में उतरे देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी, बताया भरोसेमंद


95 लोकसभा सीटों में पिछली बार AIADMK को 37 तो बीजेपी को 27 सीटों पर मिली थी जीत

DETAILS: महागठबंधन के लिए यह चुनाव बेहद अहम क्यों हैं?

दूसरे चरण में 423 करोड़पति उम्मीदवार, 417 करोड़ की संपत्ति वाले वसंताकुमार सबसे अमीर कैंडिडेट

दूसरा चरण: 95 लोकसभा सीटों में पिछली बार AIADMK को 37 तो बीजेपी को 27 सीटों पर मिली थी जीत

देखें वीडियो-