नई दिल्ली: लोकतंत्र का महापर्व खत्म होने के बाद कल यानि 23 मई को नतीजे आएंगे. नतीजों का इंतजार न सिर्फ उम्मीदवारों और उनकी पार्टियों को है बल्कि देश की जनता भी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रही है. वोटों की गिनती कल सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी, लेकिन नतीजे आने में इस बार देर लगेगी. इस बार चुनाव के फाइनल नतीजे आने में चार से छह घंटे की देरी हो सकती है. आखिर यह देरी क्यों होगी आइए जानते हैं.


क्यों होगी इस बार देरी

देरी का कारण सुप्रीम कोर्ट का वह फैसला है जिसमें निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच वीवीपैट मशीनों और ईवीएम नतीजों का मिलान करना अनिवार्य होगा. इसी कारण जब कल EVM की गिनती खत्म हो जाएगी तब वीवीपैट रिज़ल्ट से उसे मैच किया जाएगा. इस प्रक्रिया की वजह से नतीजे देर से आएंगे.


इस प्रक्रिया में लगेगा 4 से 6 घंटे से ज्यादा का समय


प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच वीवीपैट मशीनों और ईवीएम नतीजों का मिलान करने में तकरीबन 4 से ज्यादा का समय लगेगा. ऐसे में कल फाइनल नतीजे चार से छह घंटे लेट आएंगे. यानि देर शाम या रात तक आने वाले नतीजों के एलान में देर रात तक का समय लग सकता है.


हाल के दिनों में लगातार राजनीतिक दल वोटिंग मशीनों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते रहे हैं. मंगलवार (21 मई) को भी 20 से ज्यादा विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से ईवीएम के मुद्दे पर मुलाकात की. इस दौरान विपक्षी पार्टी के नेताओं ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि वीवीपैट का मिलान वोटों की गिनती शुरू होने से पहले हो, ना कि काउंटिंग के बाद में. इसकी मांग इसलिए की जा रही है क्योंकि वीवीपैट इस बात को तय करने में मददगार होगी कि ईवीएम में मतदाता ने जिस दल को वोट दिया है वो वीवीपैट से मैच कर रहा है या नहीं.


सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश


बता दें कि इससे पहले VVPAT से मिलान को लेकर 21 विपक्षी दलों ने सर्वोच्च न्यायालय में अर्जी देकर मांग की थी कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के 50 फीसदी वोटों को वीवीपैट के साथ मिलान किया जाए, लेकिन चुनाव आयोग का कहना था कि पचास फीसदी ईवीएम और वीवीपैट को मैच करने में कम कम पांच दिन लग जाएंगे जिससे नतीजे आने में देरी हो जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच ईवीएम और वीवीपैट में पड़े वोटों की जांच की जाए. चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच-पांच वीवीपैट का चयन बिना किसी क्रम के किया जाएगा और ईवीएम और वीवीपैट के नतीजों को मैच किया जाएगा.


कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग


मतगणना के दिन 23 मई को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होने के बाद शुरू में डाकमत पत्रों की काउंटिंग होगी, उसके बाद ईवीएम से मतगणना होगी. हर चरण मिले मतों की घोषणा की जाएगी. मतगणना के दौरान 100 मीटर के दायरे में बिना अनुमति के कोई प्रवेश नहीं कर सकेगा.


यह भी देखें