दिल्लीः लोकसभा चुनाव में AAP नेता कुमार विश्वास बीजेपी के लिए कर सकते हैं प्रचार
आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास दिल्ली में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर सकते हैं. सूत्रों ने बताया कि पार्टी विश्वास को पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से टिकट देने पर भी विचार कर सकती है.
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) के असंतुष्ट नेता कुमार विश्वास लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि प्रदेश बीजेपी ने कुमार विश्वास के सामने पार्टी के पक्ष में प्रचार करने का प्रस्ताव रखा है.
बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को विश्वास के साथ बैठक की थी जिसमें विश्वास ने कहा था कि चीजों को परिदृश्य के हिसाब से रखने के लिए उन्हें एक और बैठक करनी होगी.
सूत्रों ने यह भी बताया कि बीजेपी विश्वास को पूर्वी दिल्ली संसदीय सीट से टिकट देने पर भी विचार कर सकती है क्योंकि वह एक अच्छे वक्ता हैं और अपनी वाकपटुता से भीड़ को बांधे रख सकते हैं.
बता दें कि कुमार विश्वास इन दिनों अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं से नाराज चल रहे हैं. कुमार विश्वास अलग अलग मंचों से केजरीवाल और आप के खिलाफ हमलावर रहते हैं.
दिल्ली में AAP के साथ गठबंधन के सवाल पर बोले राहुल गांधी- हमारा रुख लचीला है
राहुल गांधी के आत्मविश्वास में राष्ट्र से ‘अ’न्याय? वोट के लिए सेना को कमजोर करने वाले वादे की घंटी बजाओ