पश्चिम बंगाल: लेफ्ट पार्टियों ने 38 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, कहा- बची चार सीटों पर कांग्रेस के जवाब का इंतजार
पिछले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटों में से अकेले टीएमसी ने 34 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस ने चार, बीजेपी ने दो और सीपीएम ने दो सीटें जीती थीं.
Lok Sabha Election 2019: सीपीएम के नेतृत्व वाले वाम मोर्चा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में 38 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा. लेफ्ट मोर्चा ने कहा कि बाकी निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के पहले राज्य में गठबंधन पर कांग्रेस के जवाब का इंतजार है. लेफ्ट मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि वह कांग्रेस के जवाब के लिए बुधवार शाम तक इंतजार करेंगे.
बोस ने कहा, ‘‘हमने 38 उम्मीदवारों की एक सूची घोषित की है. हमने शेष उन चार सीटों के लिए नामों का एलान नहीं किया है, जहां पर कांग्रेस पिछली बार (2014) जीती थी. हम कांग्रेस के जवाब के लिए बुधवार शाम तक इंतजार करेंगे. अगर जवाब नहीं आया तो हम बाकी चार सीटों के बारे में निर्णय करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है सद्बुद्धि आएगी. राज्य में बीजेपी विरोधी और तृणमूल कांग्रेस विरोधी अधिकतम वोटों को एकजुट करने की जरूरत का कांग्रेस को अहसास होगा.
Left parties announced candidates for 38 constituencies out of 42 in West Bengal. Seats that Congress had won in 2014 Lok Sabha elections have been left vacant for now. pic.twitter.com/ohXt015LgO
— ANI (@ANI) March 19, 2019
एक दिन पहले कांग्रेस ने 11 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी जिसमें ऐसी दो सीटें भी थीं जिसपर सीपीआई ने 2014 में जीत हासिल की थी. बता दें कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की कुल 42 सीटों में से अकेले टीएमसी ने 34 सीटें जीती थीं. वहीं कांग्रेस के खाते में चार, बीजेपी के खाते में दो और सीपीएम के खाते में दो सीटें गई थीं.
यह भी देखें