नई दिल्ली: चुनाव करीब आते ही नाराज नेताओं का पाला बदलना या पार्टी के खिलाफ बगावती सुर तेज़ हो जाना आम बात है. इसके साथ ही टिकट न मिलने के कारण भी कई नेताओं को अपनी पुरानी पार्टी में खोट दिखने लगता है और फिर पार्टी बदलने का सिलसिला शुरू हो जाता है. इस बार भी लोकसभा चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान कई नेताओं ने सत्ताधारी बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस या अन्य राजनीतिक पार्टियों में शामिल हो गए. आज ही उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद उदित राज ने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. दलित नेता बीजेपी से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे थे. उदित राज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली है.


इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लगभग 8 मौजूदा सांसद ने पार्आटी चोड़ दी है. ऐसे में आईए जानते हैं बीजेपी के 'दलबदलू' सांसदों के बारे में.


दलित नेता जिन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ा




  • 24 अप्रैल 2019 – उत्तर पश्चिम दिल्ली के बीजेपी सांसद उदित राज कांग्रेस में शामिल हो गए

  • 19 अप्रैल 2019 – मछलीशहर से बीजेपी सांसद राम चरित्र निषाद एसपी में शामिल हुए है

  • 29 मार्च 2019 – इटावा से बीजेपी के सांसद अशोक कुमार दोहरे कांग्रेस में शामिल

  • 27 मार्च 2019 – हरदोई से बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा एसपी में शामिल हुए

  • 2 मार्च 2019 - बहराइच से बीजेपी सांसद सावित्री बाई फूले कांग्रेस में शामिल हुई


सामान्य वर्ग के नेता जिन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ा




  • 6 अप्रैल 2019 – पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिंहा कांग्रेस में शामिल हुए.

  • 18 फरवरी 2019 – दरभंगा से बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद कांग्रेस में शामिल हुए.

  • 16 मार्च 2019 – इलाहाबाद से बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता एसपी में शामिल हुए.


यह भी देखें