नई दिल्ली: फिल्मी पर्दे पर लाइट, कैमरा और एक्शन से लाखों प्रशंसकों के दिल में अपने लिए जगह बनाने वाले कई वॉलीवुड स्टार और पूर्व खिलाड़ी इस बार चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक ने इस बार चुनाव में इन स्टार्स पर दांव खेला है. बीजेपी ने जयाप्रदा तो कांग्रेस उर्मिला मातोंडकर जैसे स्टार चेहरों को चुनावी रण में उतारा है. वहीं खिलाड़ियों की बात करें तो कांग्रेस के कृष्णा पूनिया का मुकाबला खेल मंत्री और पूर्व ओलिंपिक विजेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से है.
ऐसे में आइए देखते हैं कौन-कौन से ऐसे बड़े स्टार चेहरे हैं जिनको इस बार लोकसभा चुनाव में अलग-अलग पार्टियों ने टिकट दिया है.
1- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष राज बब्बर ने साल 1989 में जनता दल के जरिये राजनीति में कदम रखने के बाद समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी. समाजवादी पार्टी में तीन बार लोकसभा सांसद रहने के बाद साल 2006 में इंहोने समाजवादी पार्टी छोड़ दी और 2008 में कांग्रेस ज्वाइन कर ली. 2009 में हुए लोकसभा इलेक्शन में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए मुलायम सिंह यादव की बहु डिंपल यादव को हरा कर फिर से सांसद बने. आगामी लोकसभा चुनाव में राज बब्बर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
2- बिहार के पटना साहिब सीट से 2009 और 2014 में जीतने वाले शत्रुध्न सिन्हा इस बार कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. वह कांग्रेस के टिकट पर इस बार पटना साहिब से चुनावी मैदान में हैं.
3- रामपुर लोक सभा सीट से बीजेपी ने फ़िल्म अभिनेत्री जयप्रदा को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि जयाप्रदा रामपुर से दो बार सांसद रह चुकी हैं. उन्हें 2004 और 2009 लोकसभा चुनावों में सपा की टिकट पर जीत मिली थी. लेकिन बाद में आजम खान से अमर सिंह के रिश्तों में कड़वाहट आने के बाद उन्होंने सपा छोड़ दी. लोकसभा चुनाव 2014 में वे यहां से चुनाव लड़ीं पर उन्हें सफलता नहीं मिली. वे इस बार बीजेपी से चुनाव मैदान में हैं.
4- मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर अभिनेत्री हेमामालिनी को टिकट दिया है. मथुरा लोकसभा सीट यूपी के हॉट सीटों में एक मानी जा रही है. यहां पर इस बार हेमा मालिनी की टक्कर एसपी-बीएसपी गठबंधन के उम्मीदवार कुवर नरेंद्र सिंह और कांग्रेस के उम्मीदवार महेश पाठक से है.
5- बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. पार्टी ने उन्हें उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
6- भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ 'निरहुआ' को पार्टी ने आजमगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है. निरहुआ को भोजपुरी सिनेमा का जुबली स्टार भी कहा जाता है. निरहुआ की खासियत उनकी फिल्में हैं और वे ऐसे एकमात्र स्टार हैं जिनकी फिल्मों के नाम उनके नाम पर हैं. जैसे 'निरहुआ रिक्शावाल', 'निरहुआ हिंदुस्तानी' और 'निरहुआ चलल ससुराल' उनकी फिल्में हैं. निरहुआ बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं और उनके अंदाज को खूब पसंद भी किया गया था.
7- राजस्थान में जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर पूर्व ओलिंपिक चैंपियन और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मैदान में हैं. 2004 के एथेंस ओलिंपिक में राठौड़ ने डबल ट्रैप शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता था. फिलहाल वह नरेंद्र मोदी की सरकार में खेल मंत्री हैं.
8- केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का मुकाबला डिस्कस थ्रो की खिलाड़ी रह चुकीं कृष्णा पूनिया से होगा. पूनिया इस समय कांग्रेस से विधायक भी हैं. वह पूनिया 2012 के लंदन ओलिंपिक गेम्स की डिस्कस थ्रो इवेंट में छठे नंबर पर रही थीं.
यह भी देखें