(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha 2019: अब तक कांग्रेस ने 3 राज्यों के लिए 36 उम्मीदवारों के नाम जारी किए, जानें- पूरी लिस्ट, सभी के नाम
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की है. इन लिस्ट में उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कुल 36 उम्मीदवारों के नाम हैं. आइए जानते हैं कौन कहां से चुनाव लड़ रहा है.
Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक अपने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. पहली लिस्ट में 15 और दूसरी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. इस तरह से पार्टी ने अब तक तीन राज्यों के 36 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की 27, महाराष्ट्र की पांच और गुजरात के 4 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स के नामों का एलान किया है.
आइए जानते हैं कि किस राज्य में किस बड़े चेहरे को टिकट दिया गया है.
उत्तर प्रदेश 1-सोनिया गांधी, यूपीए अध्यक्ष- रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगी 2-राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष- अमेठी सीट से चुनाव मैदान में होंगे 3-राज बब्बर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और बॉलीवुड के बड़े सितारे हैं. इन्हें मुरादाबाद से कैंडिडेट बनाया गया है. 4-श्रीप्रकाश जायसवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कानपुर में कारोबारी समाज में खासी पकड़ रखने वाले बड़े नेता हैं. अपनी पुरानी सीट कानपुर से ही अपनी किस्मत आजमाएंगे. 5-संजय सिंह, राज्यसभा सदस्य और गांधी परिवार के करीबी हैं. इन्हें सुल्तानपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. 2014 में इस सीट पर गांधी परिवार के वारिस वरुण गांधी ने अपनी जीत दर्ज की थी. 6-सावित्री बाई फुले, हाल ही में बीजेपी से कांग्रेस में आई हैं और उन्हें उनकी पुरानी सीट बहराइच से ही उम्मीदवार बनाया गया है. 7-ओमवती देवी जाटव - नगीना (आरक्षित) से उम्मीदवार बनाया गया है. 8-जफर अली नकवी- इन्हें खीरी से टिकट दिया गया है. 9-कैसर जहां- सीतापुर सीट से इन्हें मौका दिया गया है. 10-मंजरी राही- मिश्रिख (आरक्षित) सीट से टिकट दिया गया है. 11-रामशंकर भार्गव- मोहनलालगंज (आरक्षित) सीट से इन्हें उम्मीदवार बनाया गया है. 12-रत्ना सिंह- प्रतापगढ़ से टिकट मिला है. 13-राकेश सचान- फतेहपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. 14-परवेज खान- संत कबीर नगर से अपनी किस्मत आजमाने का मौक दिया गया है. 15-कुश सौरभ- बांसगांव (आरक्षित) सीट से उम्मीदवार बनाए गए हैं. 16-पंकज मोहन सोनकर- लालगंज (आरक्षित) सीट से कैंडिडेट बनाए गए हैं. 17-ललितेशपति त्रिपाठी- मिर्जापुर से टिकट दिया गया है. 18-भगवती प्रसाद चौधरी- रॉबर्ट्सगंज (आरक्षित) सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. 19-आरपीएन सिंह- कुशीनगर से उम्मीदवार बनाया गया है. 20-निर्मल खत्री- इनको पार्टी ने फैजाबाद से टिकट दिया है. 21- ब्रिज लाल खबरी- इन्हें जलोन से पार्टी ने मैदान में उतारा है. 22- राजराम पाल- अकबरपुर से चुनाव लड़ेगे 23-सलमान खुर्शीद- पार्टी के वरिष्ठ नेता फर्रखाबाद से चुनाव लड़ेंगे 24- जतिन प्रसाद- धरौहरा से चुनाव लड़ेंगे 25- सलीम इकबाल शेरवानी- बदायूं से चुनाव लड़ेंगे 26- इमरान मसूद- सहारनपुर से चुनाव लड़ेंगे 27-अनु टंडन- लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने इन्हें उन्नाव सीट से टिकट दिया है.
Announcement of first list of candidates selected by Congress Central Election Committee for the ensuing Lok Sabha elections. pic.twitter.com/FEzssyx3uV
— Congress (@INCIndia) March 7, 2019
महाराष्ट्र 1-सुशील कुमार शिंदे, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बड़े दलित नेता हैं, गांधी परिवार के भी करीबी माने जाते हैं. वो सोलापुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे 2- मिलिंद देवड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं और मुंबई दक्षिण से उम्मीदवार बनाया गया है. 3- प्रिया दत्त पूर्व सांसद हैं, दिवंगत फिल्म अभिनेता और केंद्रीय मंत्री सुनील दत्त की बेटी और मौजूदा दौर के बड़े बॉलीवुड के सितारे संजय दत्त की बहन हैं. उन्हें मुंबई उत्तर-मध्य से टिकट दिया गया है. 4- नाना पटोले, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. वो नागपुर से उम्मीदवार बनाए गए हैं. नागपुर से ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वर्तमान सांसद हैं. खास बात ये है कि बीजेपी में अगर मोदी के बाद किसी नेता के पीएम की रेस में होने की बात कही जाती है तो उनमें गडकरी सबसे अव्वल हैं. 5-नामदेव दल्लूजी उसेंदी, इन्हें गढ़चिरौली- चिमूर से उम्मीदवार बनाया गया है.
गुजरात
1-अहमदाबाद वेस्ट- इस सीट से पार्टी ने राजू परमार को टिकट दिया है. 2- आनंद - इस लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं भरतसिंह सोलंकी 3-वडोदरा- इस सीट से कांग्रेस ने प्रशांत पटेल को टिकट दिया है. 4- छोटा उदयपुर- इस लोकसभा सीट से रंजीत मोहनसिंह चुनाव मैदन में हैं.
यह भी देखें