Lok Sabha Election 2019: चौथे चरण में इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर, जानिए कौन-कौन हैं VIP उम्मीदवार
चौथे चरण के लिए वोटिंग 29 मई को होगी. चौथे चरण में देश के नौ राज्यों की 71 सीटों पर मतदान होगा. इन 71 सीटों में कई ऐसी सीटें हैं जहां दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. आइए जानते हैं चौथे चरण के VIP उम्मदीवार और सीट के बारे में.
नई दिल्ली: चौथे चरण में यूपी, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और जम्मू कश्मीर सहित नौ राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग होनी है. चौथे चरण के लिए वोटिंग 29 मई को होगी. चौथे चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. ऐसे में आईए जानते हैं किन राज्यों में कौन से VIP उम्मीदवार हैं जिनके लिए चौथे चरण में मतदाता वोट करेंगे और उनकी किस्मत का फैसला करेंगे.
उत्तर प्रदेश
चौथे चरण में उत्तर प्रदेश सबसे महत्वपूर्ण राज्य है क्योंकि यहां 13 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. चौथे चरण के शाहजहांपुर, खेरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर में वोटिंग होगी.
1-फर्रुखाबाद लोकसभा सीट
फर्रुखाबाद से पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी सलमान खुर्शीद की प्रतिष्ठा दांव पर है. उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत से है जो इस वक्त फर्रुखाबाद के मौजूदा सांसद हैं. वहीं सपा-बसपा गठबंधन ने पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल को रणक्षेत्र में उतारा है.
2-कन्नौज लोकसभा सीट
इस बार चौथे चरण में कन्नौज की सीट भी हाई प्रोफाइल सीट है. यह सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. इस सीट पर पार्टी लगातार सात चुनाव जीती है. इस बार एसपी ने इस सीट पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को उतारा है. डिंपल यादव इस सीट से मौजूदा सासंद हैं. उनके सामने बीजेपी के सुब्रत पाठक चुनौती पेश करेंगे. बीजेपी यहां सिर्फ एक बार 1998 में जीती थी. बसपा ने इस सीट से कभी जीत का जायका नहीं चखा.
3-उन्नाव लोकसभा सीट
इस सीट पर एक बार फिर बीजेपी ने निवर्तमान सांसद साक्षी महराज को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने महिला चेहरा और जिले की बेटी पूर्व सांसद अन्नू टण्डन को लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनाया है. वहीं सपा-बसपा गठबंधन से अरुण शंकर शुक्ला अन्ना महराज तीसरी बार ताल ठोंक रहे हैं. 2014 में जीत हासिल करने वाले साक्षी महराज को जीत दोहराना चुनौती होगी.
बिहार
चौथे चरण में बिहार के 5 सीटों पर मतदान है. बिहार के दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में मतदान होगा.
1-बेगूसराय लोकसभा सीट
'लेनिनग्राद' और 'लिटिल मॉस्को' के नाम से मशहूर बिहार का बेगूसराय सीट इस बार सबसे ज्यादा चर्चा मे है. इस सीट पर सीपीआई ने जेएनयू के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं बीजेपी ने अपने शीर्ष भूमिहार नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को उनके खिलाफ टिकट दिया है. वहीं महागठबंधन के तरफ से तनवीर हसन को उम्मीदवार बनाया गया है. इस सीट पर चुनाव त्रिकोणीय है.
2-उजियारपुर लोकसभा सीट
इस सीट पर बीजेपी ने बिहार बीजेपी के अध्यक्ष नित्यानंद राय को अपना प्रत्याशी चुना है.नित्यानंद राय इस सीट से मौजूदा सांसद हैं. वहीं उनका मुकाबला आएलएसपी के मुखिया उपेंद्र कुशवाहा से है. दोनो ही अपने-अपने खेमे के मजबूत नेता माने जाते हैं. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा काराकाट सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं.
3-मुंगेर लोकसभा सीट
2019 के लोकसभा चुनाव के लिए यहां से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी महागठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं एनडीए ने जेडीयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. नीलम देवी के चुनाव लड़ने की वजह से यह सीट काफी हाई प्रोफाइल सीट हो गई है.
राजस्थान
चौथे चरण में राजस्थान की कुल 13 सीटों पर वोटिंग होगी. ये 13 सीट सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बंसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भिलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारन है.
1-जोधपुर लोकसभा सीट
जोधपुर सीट पर कांटे की टक्कर तय है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव कांग्रेस से और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बीजेपी के प्रत्याशी हैं. कांग्रेस-बीजेपी के लिए यह सीट नाक का सवाल बन चुकी है.
2-बाड़मेर लोकसभा सीट
बाड़मेर सीट से कांग्रेस के टिकट पर मानवेन्द्र सिंह चुनावी मैदान मैं हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के कर्नल सोनाराम से है. बता दें कि मानवेन्द्र सिंह ने साल 2018 में बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
3-बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट
इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह लगातार चौथी बार पार्टी के टिकट पर लड़ रहे हैं. उनके सामने बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए प्रमोद शर्मा हैं.
महाराष्ट्रचौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 लोकसभा सीट पर मतदान है. नांदूरबाड़, धुले, डिढोरी, नासिक, पालाघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई साउथ, मवाल, शिरूर और शिरडी सीट पर वोट डाले जाएंगे.
1-धुले लोकसभा सीट
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने इस सीट से अपने मौजूदा सांसद डॉ. सुभाष भामरे पर फिर दांव लगाया है. 2014 के चुनाव में सुभाष भामरे ने 5.29 लाख वोट हासिल करके जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के अमरीश भाई पटेल को हराया था. इस बार कांग्रेस ने कुणाल रोहिदास पाटिल को टिकट दिया है. वहीं बीएसपी की ओर से संजय अपरंती मैदान में हैं.
2-मुंबई नॉर्थ वेस्ट
इस लोकसभा सीट पर दो जाने-पहचाने चेहरों के बीच मुकाबला होगा. इस सीट पर बीजेपी ने दिवंगत बीजेपी नेता प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन को चुनाव मैदान में उतारा है. कांग्रेस की ओर से इस सीट पर प्रिया दत्त मैदान में हैं. इस सीट पर बसपा ने भी उम्मीदवार उतारा है. बसपा ने यहां से इमरान मुस्तफा खान को टिकट दिया है.साल 2014 में पूनम महाजन प्रिया दत्त को इस सीट पर शिकस्त दी थी.
3-मुंबई नॉर्थ कांग्रेस ने इस सीट पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर उतारा है. उर्मिला का मुंबई नॉर्थ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा सांसद गोपाल शेट्टी से होगा.
मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश में चौथे चरण में 6 सीटों पर मतदान हैं. यह छह सीटें सिधी, शहडोल, जबलपुर, मांडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा है.1-छिंदवारा लोकसभा सीट
लोकसभा चुनाव 2019 में यहां से कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को प्रत्याशी बनाया है. मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ को लोकसभा सीट छोडनी पड़ रही है. नकुलनाथ के लिए हालांकि इस सीट पर चुनाव कोई कठिन नहीं होगा लेकिन चुनावी राजनीति में वे पहली बार उतर रहे हैं. नकुलनाथ के सामने बीजेपी ने नत्थन शाह को प्रत्याशी बनाया है. नत्थन शाह जुन्नारदेव सीट से बीजेपी के विधायक रह चुके हैं. 2013 के चुनाव में नत्थन शाह ने कांग्रेस के सुनील उईके को 20 हजार मतों से शिकस्त दी थी.
पश्चिम बंगाल पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में 8 सीटों पर मतदान होना है. इन 8 सीटों में बहरामपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्धमान पूर्बा, बर्धमान दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम लोकसभा सीटें हैं. इन सभी सीटों में सबसे ज्यादा चर्चा आसनसोल लोकसभा सीट की है.
1-आसनसोल लोकसभा सीट
पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट के लिए चुनाव मैदान में दो फिल्मी हस्तियों मुनमुन सेन और बाबुल सुप्रियो के बीच जबदस्त चुनावी जंग छिड़ी है. आसनसोल से मौजूदा सांसद सुप्रियो इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं, जबकि बांकुरा से सांसद सेन अब बाबुल की सीट छीनने की जुगत में है. बंगला फिल्म इंडस्ट्री टॉलीवुड की आइकॉन सुचित्रा सेन की पुत्री एवं बंगाली फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय के जरिए लोकप्रियता बटोरने वाली सेन ने राजनीति में भी धमाकेदार एंट्री की थी.
सेन ने 2014 के आम चुनाव में बांकुरा लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और यहां से नौ बार सांसद रहे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वासुदेव आचार्य को हराया था. इस सीट पर इस बार दोनों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.
यह भी देखें