मध्यप्रदेश की सपाक्स पार्टी 10 राज्यों में लड़ेगी लोकसभा चुनाव
इस पार्टी का मुख्य एजेंडा समाजिक आरक्षण को समाप्त कर आर्थिक आरक्षण लागू करना है.
नई दिल्ली: आरक्षण के विरोध में गठित हुई सपाक्स पार्टी 2019 में पहली बार आम चुनाव में उतरेगी. पार्टी मध्यप्रदेश समेत देश के 10 राज्यों में चुनाव लड़ेगी. हांलाकि एमपी विधानसभा चुनावों में सपाक्स कुछ बेहतर नहीं कर पायी थी.
लोकसभा चुनाव में पार्टी का मुख्य एजेंडा समाजिक आरक्षण को समाप्त कर आर्थिक आरक्षण लागू करना और एट्रोसिटी एक्ट की खामियों को दूर करना है. वहींपार्टी का कहना है कि योजनाओं के नाम पर सरकार को खजाने से मुफ्त पैसे भी नहीं बाटने चाहिए.
इससे पहले सपाक्स पार्टी 2018 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है. हांलाकि इस चुनाव में पार्टी का एक भी नुमाइंदा चुनाव नहीं जीत सका था. सपाक्सके चुनाव लड़ने पर कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी ने कहा कि हर पार्टी को चुनाव लड़ने का हक है, कांग्रेस पार्टी को किसी के भी चुनाव में उतरने से कोई नुकसान नहीं है.
यह भी देखें