मुंबई: महाराष्ट्र में महागठबंधन में सीट बंटवारे का एलान हो गया है. 48 लोकसभा सीटों वाले राज्य में 24 सीटों पर कांग्रेस और 20 सीटों पर शरद पवार की एनसीपी चुनाव लड़ेगी. वहीं बाकी की बची चार सीटों में से दो सीटों पर स्वाभिमानी शेतकरी संगठन और एक-एक सीट पर बहुजन विकास आघाडी और युवा स्वाभिमान चुनाव लड़ेंगी.


कांग्रेस-एनसीपी अलग-अलग जारी करेंगी घोषणा पत्र


बता दें कि एनसीपी ने अपने कोटे से हटकनंगले सीट ‘स्वाभिमानी शेतकारी संगठन’ (एसएसएस) के राजू शेट्टी को दी है, जबकि कांग्रेस ने पालघर सीट ‘बहुजन विकास आघाड़ी के लिये छोड़ी है. इससे पहले एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा था कि दोनों पार्टियां प्रचार अभियान एकसाथ चलाएंगी लेकिन घोषणा पत्र अलग-अलग जारी करेंगी.





गौरतलब है कि कांग्रेस अभी तक राज्य में 12 और एनसीपी 16 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में एनसीपी 4 सीटों पर चुनाव जीतने में कामयाब रही थी, जबकि कांग्रेस के सिर्फ 2 सांसद चुने गए थे. राज्य की बाकी 42 सीटों पर एनडीए गठबंधन ने कब्जा किया था.

महाराष्ट्र में चार चरणों में चुनाव होंगे

पहला चरण, 11 अप्रैल- वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम
दूसरा चरण, 18 अप्रैल- बुलढाणा, अकोला, अमरावती, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, बीड़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर.
तीसरा चरण, 23 अप्रैल- जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगड, पुणे, बारामती, अहमदनगर, माढा, सांगली, सात, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हातकणंगले.
चौथा चरण, 29 अप्रैल- नंदुरबार, धुले, दिंडोरी, नाशिक, पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मावल, शिरूर, शिर्डी.

यह भी पढ़ें-


लोकसभा चुनाव: UP की 3 सीटों सहित BJP ने चौथी लिस्ट में जारी किए 11 उम्मीदवारों के नाम

बिहार एनडीए ने किया उम्मीदवारों का एलान, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद तो बेगूसराय से गिरिराज सिंह को मिला टिकट, पढ़ें पूरी लिस्ट

सैम पित्रोदा के बयान पर अमित शाह का हमला, बोले- देश की जनता और सेना से माफी मांगें राहुल गांधी

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष बने पहले लोकपाल, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ


वीडियो देखें-