ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, निष्पक्ष मतदान कराने की मांग की
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से ''देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं और संघीय ढांचे की रक्षा करने और विपक्षी दलों के प्रति उचित सम्मान बढ़ाने'' का अनुरोध किया.
![ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, निष्पक्ष मतदान कराने की मांग की Lok Sabha Election 2019 Mamata Banerjee writes to EC seeks completion of polls in Bengal peacefully ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, निष्पक्ष मतदान कराने की मांग की](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/18203820/mamata-banarjee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर राज्य में बीजेपी के हस्तक्षेप के बिना शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराया जाना सुनिश्चित किये जाने का आग्रह किया.
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी ने कहा, ''चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रविवार को होने वाला मतदान 'केन्द्र सरकार के अनुचित हस्तक्षेप' और 'केन्द्र में सत्तारूढ़ पार्टी के हस्तक्षेप' के बिना संपन्न हो.'' बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा को लिखे पत्र में कहा, ''लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का कल मतदान है, मैं आपके कार्यालय से अनुरोध करूंगी कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से, निष्पक्ष रूप से और केंद्र सरकार के किसी भी अनुचित हस्तक्षेप और केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा किसी भी हस्तक्षेप के बिना पूरा कराया जाये.''
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से ''देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं और संघीय ढांचे की रक्षा करने और विपक्षी दलों के प्रति उचित सम्मान बढ़ाने'' का अनुरोध किया.
रक्षा मंत्रालय ने खारिज की नौसेना प्रमुख की नियुक्ति के खिलाफ बिमल वर्मा की याचिका
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)