सुल्तानपुर (यूपी): मेनका गांधी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने सुल्तानपुर से ही अपने पति संजय गांधी के साथ राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थीं. उन्होंने कहा कि संजय गांधी का सुल्तानपुर-अमेठी से पुराना लगाव था. सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से मेनका गांधी पहली बार यहां एक कार्यकर्ता सम्मेलन में आई थीं.
भावुक अंदाज में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा, ‘‘जब मैं विधवा हुई तो मेरा बेटा 100 दिन का था. उस समय मैंने अपने को बहुत अकेला महसूस करते हुए भगवान के ऊपर सब कुछ छोड़ दिया. लेकिन आज मेरे सामने कार्यकर्ताओं बड़ी सेना खड़ी है और हमें यकीन है कि हम चुनाव जीतेंगे.’’
सुल्तानपुर नगर स्थित तिकोनिया पार्क में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में मेनका गांधी ने कहा, "आपके उत्साह और लगन से हम चुनाव जीतेंगे. मेनका गांधी ने कहा कि उनके पास जो भी व्यक्ति मदद के लिए आया वह खाली हाथ नहीं लौटा." उन्होंने कहा कि वरुण गांधी अपने प्रत्येक महीने का वेतन भी गरीबों के लिए खर्च करते हैं, जो मैं नहीं कर सकी.
केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश में जितना विकास हुआ है, उसे भुलाया नहीं जा सकता. पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए शौचालय, गरीब किसानों के लिए उनके खाते में छह हजार रुपए की सहायता राशि, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना जैसी कई सुविधाएं जनता को उपलब्ध कराई हैं.
यह भी पढ़ें-
पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा सियासी हमला, कहा- इनकी नीतियों के कारण पूर्वोत्तर में घुसपैठ की समस्या
गोवा: मनोहर पर्रिकर के बेटे राजनीति में रख सकते हैं कदम
बीजेपी के साथ संबंध पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- पहले मनमुटाव था, अब सब ठीक है
देखें वीडियो-