लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी  की सुप्रीमो मायावती ने बड़ा बयान दिया है. मायावती ने कहा है कि हमने कांग्रेस से कोई समझौता नहीं किया है, लेकिन बीजेपी को हराने के लिए अमेठी और रायबरेली में बसपा का वोट कांग्रेस को मिलेगा. मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया. मायावती ने कहा कि पीएम मोदी सपा-बसपा गठबंधन में फूट डालने चाहते हैं.


बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक जैसी पार्टियां- मायावती


मायावती ने 6 मई को रायबरेली और अमेठी में होने वाले मतदान में गठबंधन के कार्यकतार्ओं से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की है. मायावती ने कहा, "बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एक जैसी हैं. हमने कांग्रेस के साथ कोई समझौता नहीं किया है, लेकिन बीजेपी को हराने के लिए रायबरेली और अमेठी सीट पर हमारी पार्टी का वोट कांग्रेस को मिलेगा."


यूपी: PM के हमले पर मायावती का पलटवार, कहा 'मोदी अब फूट डालो, राज करो की नीति अपना रहे हैं'


23 मई को देश को अहंकारी शासन से मिलेगी मुक्ति- मायावती


मायावती ने कहा, "चार चरणों के चुनाव में जनता ने गठबंधन का समर्थन किया है जिससे बीजेपी परेशान है. यह गठबंधन सिर्फ केंद्र में नया प्रधानमंत्री और नई सरकार बनाने के लिए नहीं है, बल्कि यूपी में भी बीजेपी की सरकार को हटाएगा." उन्होंने कहा, ‘’23 मई को देश को निरंकुश और अहंकारी शासन से मुक्ति मिल जाएगी.’’


भविष्य के लिए भी है सपा-बसपा गठबंधन- मायावती


बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव बाद बीजेपी के साथ जाने के कयासों को निराधार बताते हुए कहा, "सपा-बसपा गठबंधन सिर्फ वर्तमान के लिए नहीं, बल्कि भविष्य के लिए भी है. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इसके सामने लाचार नजर आ रहा है, इसलिए वह दोनों पार्टियों को लेकर भ्रम फैला रहा है. बसपा प्रमुख ने कहा कि चार चरणों के चुनाव में जनता ने गठबंधन का समर्थन किया है जिससे कि बीजेपी परेशान है."


बता दें कि पांचवें चरण का मतदान कल यानी 6 मई को होना है. सपा-बसपा गठबन्धन ने रायबरेली और अमेठी से अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. रायबरेली से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं.


यह भी पढ़ें-


केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले युवक पर केस दर्ज, हो सकती है 1 साल की सजा, जानें इसके बारे में


मोदी सरकार में मंत्री जयंत सिन्हा की फिसली जुबान, आतंकी मसूद अजहर को ‘जी’ कहकर संबोधित किया

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में BJP नेता की हत्या, 3 आतंकियों ने घर में घुसकर ली जान


EC ने एक और मामले में पीएम मोदी को दी क्लीन चिट, अब तक 6 मामलों में दे चुका है राहत