नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के दौरान लगातार कांग्रेस पर हमलावर रहने वाली बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती कल यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती हैं. वह सोनिया गांधी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकती हैं. 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले मायावती भी गैर बीजेपी सरकार की कवायद को जोर देने के सिलसिले में सोनिया और राहुल से मिलेंगी.


दोनों दलों को करीब लाने का काम आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने किया है. उन्होंने हाल में ही मायावती, अखिलेश यादव, राहुल गांधी से मुलाकात कर सभी गैर बीजेपी दलों को करीब लाने की कोशिश की है. नायडू आज दिल्ली में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले.


बता दें कि इससे पहले मायावती उत्तर प्रदेश में महागठबंधन से कांग्रेस को बाहर रखने के पक्ष में रही और सूबे में सिर्फ सपा-बसपा का गठबंधन हो पाया. कांग्रेस राज्य में अकेले चुनाव लड़ी है. इसके बाद प्रधानमंत्री पद को लेकर उनके बयान ने भी सुर्खियां बटोरी थी.


बीजेपी विरोधी मोर्चे को एकजुट करने में जुटे चंद्रबाबू नायडू, राहुल और शरद पवार के बाद अब सोनिया गांधी से मिले


पंजाब: अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान, नवजोत सिंह सिद्धू मुझे हटाकर CM बनना चाहते हैं


यह भी देखें