नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव परिणाम के बीच पिपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) चीफ महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान दिया है. फाइनल रिजल्ट से पहले ही महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दे दी है.
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि आज का दिन बीजेपी और इसके सहयोगी दलों का है. महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस की हार को देखते हुए पार्टी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अमित शाह की जरूरत है.
पीडीपी चीफ ने कहा, "ऐतिहासिक जीत की बधाई नरेंद्र मोदी जी. आज का दिन बीजेपी और इसके सहयोगी दलों का है. कांग्रेस को चाहिए कि वह एक अमित शाह को लाए."
बता दें कि महबूबा मुफ्ती अनंतनाग से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं और अभी तक रुझानों में वह तीसरे नंबर पर हैं. यहां से जेकेएनसी पार्टी के हसनैन मसूदी पहले नंबर पर चल रहे हैं जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट गुलाम अहमद मीर हैं.
UP Election Result 2019 Live: 59 सीटों पर बीजेपी, 20 पर गठबंधन और 1 सीटों पर कांग्रेस आगे
Bihar Election Results LIVE : बिहार में NDA 38 सीटों पर कर रही है लीड, महागठबंधन की चमक पड़ी फीकी
West Bengal Election 2019 LIVE: पश्चिम बंगाल में बीजेपी की धमाकेदार दस्तक, 17 सीटों पर आगे