मुरैना में चुनाव प्रचार का अनोखा तरीका, गेट पर लगाया पोस्टर लिखा- डोरबेल खराब इसलिए मोदी-मोदी चिल्लाकर दरवाजा खुलवाएं
मोदी समर्थकों ने प्रचार के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. लोगों ने अपने घरों के बाहर पर्ची चिपकाकर लिखा है कि घर की घंटी खराब है तो मोदी मोदी चिल्लाएं तभी दरवाजा खुलेगा.
मुरैना: चुनाव के दौरान अनोखे और रोचक नजारे देखने को मिलते हैं. इसी तरह का नजारा इन दिनों मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में देखने को मिल रहा है. यहां की एक बस्ती में लोगों ने घर की डोरबेल खराब होने पर मोदी-मोदी चिल्लाकर दरवाजा खुलवाने के पर्चे लगा रखे हैं.
मामला रामनगर इलाके का है, यहां के कई घरों के बाहर पर्चे लगे हैं. इन पचरें पर लिखा हुआ है, 'डोरबेल खराब है, कृपया दरवाजा खुलवाने के लिए मोदी-मोदी चिल्लाएं.'
जिन घरों के बाहर यह पर्चियां लगी हैं, उन्हीं मे से एक आवास के मालिक गिरजा शर्मा का कहना है कि उनके घर की डोरबेल खराब हो गई, तो उनके मन में कुछ नया करने का विचार आया, लिहाजा उन्होंने डोरबेल के नीचे इस तरह की पर्ची लगाई है.
रामनगर इलाके में एक-दूसरे को देखकर कई लागों ने अपने घरों के बाहर इसी तरह की पर्चियां लगा रखी हैं. अब आलम यह है कि यहां के कई घरों के बाहर डोरबेल के नीचे इस तरह की पर्चियां नजर आ रही हैं.
मकानों के बाहर लगी ये पर्चियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, जो भी इन घरों के सामने से गुजरता है उसका ध्यान बरबस इन पर्चियों की तरफ चला जाता है.
दोबारा मोदी सरकार आती है तो टुकड़े-टुकड़े गैंग बिखर जाएगा- पीएम मोदी
यूपी के गौतम बुद्ध नगर में वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन कैमरों से की जा रही है निगरानी