मुंबईः लोकसभा चुनाव में दक्षिण मुंबई सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे मिलिंद देवड़ा ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में आम से लेकर खास तक दक्षिण मुंबई के लिए मिलिंद देवरा को सबसे अच्छा उम्मीदवार बताया गया है.


मिलिंद देवड़ा की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में रिलायंस इडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और कोटक महिंद्रा ग्रुप के मालिक उदय कोटक ने उन्हें अपना समर्थन दिया है. इसके अलावा कई दुकानदार और छोटे कारोबारियों ने भी अपना समर्थन दिया है.


वीडियो ट्वीट करते हुए मिलिंद देवड़ा ने लिखा है कि दक्षिण मुंबई का मतलब बिजनेस. साथ ही लिखा कि जब लोग मुझे जिताएंगे तो मैं युवाओं के लिए नौकरी का अवसर लाउंगा. युवाओं को नौकरी देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी.





इस ट्वीट में मुकेश अंबानी कह रहे हैं, ''मिलिंद इज द मैन फॉर साउथ मुंबई (दक्षिण मुंबई के लिए मिलिंद देवड़ा सही है).'' मुकेश अंबनी ने कहा, वह पिछले दस साल से यहां से सांसद हैं. मुझे भरोसा है कि मिलिंद को कई मुद्दों पर काफी जानकारी है. वह युवाओं के लिए नौकरी अवसर खोज सकते हैं.''


वहीं उदय कोटक कह रहे हैं, ''मिलिंद ट्रूली रिप्रजेंट (मिलिद सही तरीके से प्रतिनिधित्व करेंगे). मुझे उनपर भरोसा है और मैं समझता हूं कि मिलिंद को कई चीजों के बारे में काफी जानकारी है. वह चीजों को समझता है.''


हालांकि, इस वीडियो की पुष्टी एबीपी न्यूज़ नहीं करता है.


बता दें कि मुकेश अंबानी और मिलिंद देवड़ा परिवार के बीच काफी पुराना रिश्ता है. शायद यही कारण है कि वह मिलिंद देवड़ा के लिए प्रचार करते दिख रहे हैं. देवड़ा पिछले दस साल से सांसद हैं. वह यूपीए सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.


गौरतलब है कि दक्षिण मुंबई में चौथे चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग है. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.


टाइम मैगजीन ने जारी की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची, मुकेश अंबानी समते तीन भारतीयों का नाम


दूसरे चरण के मतदान में इन मंत्रियों की किस्मत दांव पर है, देखिए