चंद्रबाबू नायडू का दावा- लोकसभा चुनाव में 200 सीटों के अंदर सिमट जाएगा एनडीए
चुनाव परिणाम आने से पहले ही गैर बीजेपी सरकार बनाने की कबायद तेज हो गई है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि इस चुनाव में एनडीए 200 के अंदर सीमट जाएगी.
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के बाद देश में गठबंधन की सरकार बनाने को लेकर कवायद तेज हो गई है. इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव दिल्ली में कई बड़े नेताओं से मिल रहे हैं. दोनों मुख्यमंत्री चाहते हैं कि केंद्र में गठबंधन की सरकार बने.
इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने लोकसभा चुनाव खत्म होने से पहले दावा किया है कि एनडीए 200 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी पार्टियां चाहे तो एक साथ मिलकर सरकार बना सकती है.
अखिलेश-मायावती से मिले नायडू
इस बीच चंद्रबाबू नायडू एनसीपी के नेता शरद पवार, शरद यादव, बीएसपी चीफ मायावती, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और सीपीएआई के नेता एएस रेड्डी से मिल कर सरकार बनाने को लेकर बातचीत कर चुके हैं.
It is a pleasure to welcome Hon’ble Chief Minister Shri N Chandrababu Naidu Ji to Lucknow pic.twitter.com/B2SKJlG5PK
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) 18 May 2019
इतना ही नहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिल चुके हैं और देश के मौजूदा राजनैतिक परिदृश्य पर बात कर चुके हैं. राहुल से मिलने के बाद वह लखनऊ पहुंचे. यहां पहुंचकर वह अखिलेश और मायावती से मिले. इस दौरान उन्होंने गठबंधन की सरकार को सपोर्ट करने की अपील की.
केजरीवाल से मिल चुके हैं नायडू
केंद्र में सरकार बनाने को लेकर नायडू पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और टीएमसी के अध्यक्ष ममता बनर्जी से भी मिल चुके हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद कजरीवाल और सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी से भी इस संबंध में बात कर चुके हैं.
कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से गुहार, नहीं करने दें वाराणसी में मोदी को काफिले के साथ यात्रा
साध्वी प्रज्ञा के बयान पर बरसे सीएम नीतीश कुमार, बोले- ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं