मुंबईः लोकसभा चुनाव में प्रचार करने पर पहलवान और सहायक पुलिस आयुक्त नरसिंह यादव निलंबित
कानून के अनुसार सरकारी अधिकारी चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले सकता. अधिकारी ने बताया कि 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता यादव को विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
![मुंबईः लोकसभा चुनाव में प्रचार करने पर पहलवान और सहायक पुलिस आयुक्त नरसिंह यादव निलंबित lok sabha election 2019 narsingh yadav suspended for campaigning मुंबईः लोकसभा चुनाव में प्रचार करने पर पहलवान और सहायक पुलिस आयुक्त नरसिंह यादव निलंबित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/24081132/Narsingh-Pancham-Yadav-GettyImages-585040422.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: मुंबई में कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में कथित रूप से प्रचार करने को लेकर नामी पहलवान और सहायक पुलिस आयुक्त नरसिंह यादव को मंगलवार को 'निलंबित' कर दिया गया है. यादव के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि यादव को निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस के सशस्त्र संभाग में तैनात यादव ने रविवार को कथित तौर पर कांग्रेस उम्मीदवार संजय निरूपम के प्रचार अभियान में हिस्सा लिया था. निरूपम मुंबई उत्तर पश्चिम से चुनाव मैदान में हैं.
उन्होंने बताया कि चुनाव कर्मियों ने राज्य के निर्वाचन कार्यालय में इस संबंध में रिपोर्ट भेजी, इसके बाद अम्बोली पुलिस ने सोमवार को जनप्रतिनिधि अधिनियम के तहत यादव के खिलाफ एक मामला दर्ज किया. कानूनन सरकारी अधिकारी चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले सकता.
अधिकारी ने बताया कि 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता यादव को विभागीय कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. बता दें कि राज्य में पहले चार चरणों में चुनाव हैं. पहले तीन चरण का मतदान संपन्न हो चुका है.
दिल्लीः लोकसभा चुनाव में गौतम गंभीर सबसे अमीर उम्मीदवार
25 अप्रैल को वाराणसी में रोड शो करेंगे पीएम मोदी, देखिए क्या होगा खास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)