कानपुर: 2019 चैत्र की नवरात्रि बहुत ही शुभ मानी जा रही है. रेवती नक्षत्र में नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. उदयकाल के वक्त रेवती नक्षत्र में पूजा अर्चना करने पर उसका फल निश्चित मिलता है. जब यह शुभ नक्षत्र चुनावी समर में लगा हो तो इसका फायदा कौन नहीं उठाना चाहेगा. नवरात्रि के रेवती नक्षत्र में बीजेपी और कांग्रेस समेत लगभग दलों के नेता पूजा अर्चना करने के बाद नामांकन दाखिल करने की योजना बना रहे हैं. बड़े दलों के नेताओं ने नामांकन की तारीखों को नवरात्रि में ही रखा है.


कानपुर: गठबंधन की डिमांड पर मायावती करेंगी रैली, ओबीसी-एससी और मुस्लिम पर वोटरों पर है नजर


6 अप्रैल से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है पहले दिन मां शक्ति की आराधना की जाती है. इस दिन पूजा करने से उर्जा का संचार होता है. 2019 लोकसभा चुनाव सभी पार्टियों के लिए इतना महत्वपूर्ण है कि सभी प्रत्याशी एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं. सभी कैंडिडेट अपने-अपने ज्योतिषाचार्यों की मदद ले रहे हैं. ग्रह नक्षत्र को ध्यान में रखकर नवरात्रि में नामांकन भरने की तारीखों का एलान कर रहे हैं.


नवरात्रि के पहले दिन मां शक्ति की आराधना करने के बाद कन्नौज लोकसभा से सपा कैंडिडेट डिम्पल यादव 6 अप्रैल को नामांकन करेंगी. डिम्पल यादव अखिलेश यादव और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नामांकन करने जाएंगी. इस दौरान बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. कन्नौज से बीजेपी कैंडिडेट सुब्रत पाठक बीजेपी 8 अप्रैल को नवरात्र के तीसरे दिन नामांकन करेंगे. उनके नामांकन के दिन उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के मौजूद रहने की संभावना है.


यूपी: कन्नौज में बोले अखिलेश- 6 अप्रैल को नामांकन करेंगी डिंपल, इस बार जीत का अंतर बहुत ज्यादा होगा


कानपुर लोकसभा सीट बीजेपी प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी भी नवरात्र में नामांकन दाखिल करेंगे. सत्यदेव पचौरी 09 अप्रैल को नामांकन पर्चा भरेंगे. इस दौरान उसके साथ बड़ी संख्या में बीजेपी के विधायक, मंत्री और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट पूर्व केंद्रीय कोयलामंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने नवरात्रि में नामांकन करने का टोटका नहीं अजमाया है. श्रीप्रकाश जायसवाल 03 अप्रैल को नामांकन करेंगे, श्रीप्रकाश जायसवाल तिलक हाल से जुलुस लेकर कलेक्ट्रेट तक जायेंगे. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करेंगे.


Lok Sabha Election 2019: गाजियाबाद में सपा-बसपा-आरएलडी उम्मीदवार को समर्थन देगी आम आदमी पार्टी


अकबरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट देवेन्द्र सिंह भोले 8 अप्रैल को नामांकन करेंगे. विधिविधान से पूजा पाठ करने के बाद देवेन्द्र सिंह भोले जुलूस के साथ नामांकन करने के लिए जायेंगे. वहीं कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट राजाराम पाल भी 08 अप्रैल को नामांकन करेंगे.