मुंबई: महाराष्ट्र के बारामती से नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की उम्मीदवार और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले करोड़ों रुपए की मालकिन हैं. इसके बारे में उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में बताया है. सुप्रिया सुले के पास कुल 140.88 करोड़ की संपत्ति है. उनकी संपत्ति में साल 2014 के लोकसभा चुनाव से अबतक 24 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है. साल 2014 में उनकी संपत्ति 116.46 करोड़ रुपए थी.


चल संपत्ति की बात करें तो यह एनसीपी कैंडिडेट सुप्रिया सुले के पास 118.33 करोड़ रुपए की है. इनके पास 16.7 करोड़ रुपए मूल्य की कृषि भूमि है और 1.77 करोड़ रुपए मूल्य की गैर-कृषि भूमि है.


सुप्रिया सुले के पास 94,320 हजार रुपए कैश है. इसके अलावा उनके पति के पास 23,050 रुपए, बेटी के पास 28,900 रुपए और बेटे के पास 13,600 रुपए का कैश है. सुप्रिया सुले के नाम पर कोई भी क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है और उनपर 55 लाख रुपए की देनदारी है.


सुप्रिया सुले वर्तमान में भी बारामती से ही सांसद हैं. सुले यहां से दो बार से सांसद रह चुकी हैं. इस लोकसभा सीट को एनसीपी परिवार का गढ़ माना जाता है. सुप्रिया सुले की राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत साल 2006 से हुई. उस समय वह पहली बार राज्यसभा की सदस्य बनकर संसद के ऊपरी सदन में पहुंची थीं. सुले पहली बार 2009 में चुनाव लड़ीं और लोकसभा सांसद बनीं.


महाराष्ट्र में इस बार चार चरण में लोकसभा के चुनाव होने हैं. यहां पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा. इस दौरान वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम सीट पर वोट डाले जाएंगे. सुप्रिया सुले की सीट बारमती पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को मतदान होगा. महाराष्ट्र में आखिरी चरण का मतदान 29 अप्रैल को 17 सीटों पर होगा. मतों की गिनती 23 मई को होगी. महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी पार्टी के बीच गठबंधन है.


यह भी पढ़ें-

चुनावी मौसम में काले धन पर शिकंजा, EC ने अब तक 1582 करोड़ रुपये की नकद राशि, सोना और शराब जब्त किये

जम्मू कश्मीर: अमित शाह ने कहा- मोदी के दूसरे कार्यकाल में तमाम घुसपैठियों को देश से बाहर कर देंगे

आप की नाराज विधायक अल्का लांबा ने लोगों से पूछा- क्या उन्हें आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देना चाहिये

देखें वीडियो-