बलिया: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसा है. उत्तर प्रदेश के बलिया में एक सभा को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की बस ऐसी हैं, जिनमें हॉर्न के अलावा सब बजता है. गडकरी ने यूपी की परिवहन विभाग की बसों की तुलना महाराष्ट्र सरकार की बसों से करते हुए हुए कहा कि हमारे यहां बस यूपी की बस जैसी नहीं हैं. हमारे नागपुर में 35 एयर कंडीशनर बसें है, जो इथेनॉल से चलती हैं.
गडकरी ने गंगा की सफाई को लेकर राजीव गांधी पर साधा निशाना
दरअसल नितिन गडकरी कल यूपी के बलिया में बीजेपी उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे. सभा में गडकरी ने गंगा सफाई को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर निशाना साधा. गडकरी ने कहा कि 1984 में राजीव गांधी ने कहा था कि गंगा की सफाई करेंगे और इसके लिए अभियान भी चलाया, लेकिन पिछले कुम्भ में मॉरीशस के प्रधानमंत्री कुम्भ में आये थे तो गंगा का पानी इतना गंदा था कि स्नान किए बिना ही वापस चले गए.
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 15 मई को रोड शो करेंगी प्रियंका गांधी, 19 मई को है वोटिंग
इस दौरान नितिन गडकरी ने कहा, ‘’इसबार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बार-बार गंगा का पानी पी रही थीं. अगर हम गंगा का पानी निर्मल और अविरल नहीं करते तो प्रियंका जी आप पानी कैसे पीती और अगर हम इलाहाबाद से वाराणसी तक जलमार्ग नहीं बनाते तो आप नाव पर बैठकर कैसे चलतीं.’’
यह भी पढ़ें-
#PMModiOnABP : प्रियंका से लेकर ममता तक के बयानों का पीएम मोदी ने दिया जवाब, देखिए Exclusive इंटरव्यू
WATCH FULL INTERVIEW: 'चुनाव खत्म हो गया है और नरेंद्र मोदी हार चुके हैं' - राहुल गांधी
आतिशी के आरोपों पर बोले गौतम गंभीर- साबित कर दे AAP तो फांसी लगा लूंगा
लोकसभा चुनाव: छठे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, 12 मई को 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग
<code