नई दिल्ली: देश में पाच चरणों के लोकसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब तक कुल 424 लोकसभा सीटों पर चुनाव गए हैं और अगले दो चरणों में 118 सीटों पर चुनाव होना बाकी है. जैसे ही चुनाव की प्रक्रिया आखिरी चरण में पहुंच रही है ये चर्चा तेज हो गई है कि अगर बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए पूर्ण बहुमत लाने में नाकामयाब रहती है तो पीएम पद पर क्या नरेंद्र मोदी के नाम पर सर्वसम्मति बन पाएगी.


केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता नितिन गडकरी ने पीएम पद की दावेदारी पर एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि जो लोग उन्हें जानते हैं उन्हें पता है कि मैं काम करने वाला बंदा हूं. मैं खाता-पीता हूं और मजे करता हूं. उन्होंने कहा कि वह पीएम पद की रेस में नहीं हैं. नितिन गडकरी ने कहा कि पीएम बनना उनके एजेंडे में नहीं है. विपक्ष पर उन्होंने कहा कि इनके पास पीएम पद का कोई उम्मीदवार नहीं है.


नितिन गडकरी ने कहा कि राजनीति में मनभेद होना चाहिए लेकिन एक-दूसरे का सम्मान बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि एक बार जब वह कोलकाता गए थे सीएम ममता बनर्जी उनके लिए मछली लेकर आई थीं, लेकिन मैं मछली नहीं खाता हूं इसलिए दही और चावल मैंने खाया था. नितिन गडकरी ने राहुल गांधी के पीएम मोदी पर हमले का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को चोर कहना क्या प्यार है. गडकरी ने यह बयान राहुल गांधी के प्यार वाले बयान पर दिया है जिसमें वह कहते हैं कि प्यार से सभी को जीतेंगे.


यह भी पढ़ें-
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के लिए सिफारिश किये गये 2 जजों के नाम कॉलेजियम को लौटाए: सूत्र

ममता बनर्जी बोलीं, PM मोदी को लगना चाहिए लोकतंत्र का तमाचा, सुषमा ने कहा- आपने हदें पार कर दी

तेजप्रताप यादव का फिर जागा 'भाई प्रेम', कहा- तेजस्वी मेरी हिम्मत, मेरा सहारा

दिल्ली: रामलीला मैदान में पीएम मोदी की रैली आज, प्रियंका गांधी करेंगी शीला दीक्षित के लिए रोड शो