कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि अगर 11 अप्रैल से शुरू हो रहे सात चरणों के लोकसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य में केंद्रीय बलों को तैनात किया जाए तो इससे कोई दिक्कत नहीं होगी. निर्वाचन आयोग ने राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों की सात टुकड़ियों को तैनात किया. तीन और टुकड़ियां शुक्रवार देर रात तक तैनात होंगी.


तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा, ''राज्य सरकार को केंद्रीय बलों के आगमन की सूचना दी गई. उन्हें आने दीजिए, हमें कोई दिक्कत नहीं है.'' ममता बनर्जी से पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष के बयान पर टिप्पणी मांगी गई थी कि तृणमूल कांग्रेस राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती के विरोध में है.


राज्य के वरिष्ठ मंत्री और कोलकाता के महापौर फिरहद हाकिम ने बाद में कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने साल 2016 के विधानसभा चुनाव में 294 सीटों में से 211 सीटें जीती थी जब केंद्रीय बल तैनात थे. उन्होंने कहा, ''केंद्रीय बल मतदान केंद्रों की सुरक्षा करते हैं और मतदाताओं को सुरक्षा मुहैया कराते हैं. अगर मतदाता सुरक्षित महसूस करते हैं तो हमें कोई परेशानी नहीं है.''


पश्चिम बंगाल में सभी सात चरणों में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोट डाले जाएंगे.


पहला चरण- 11 अप्रैल- कूचबिहार, अलीपुरद्वार
दूसरा चरण- 18 अप्रैल- जलपाईगुड़ी, दार्जीलिंग, रायगंज
तीसरा चरण- 23 अप्रैल- बालूरघाट, माल्दा उत्तर, माल्दा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शीदाबाद
चौथा चरण- 29 अप्रैल- बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पूर्व, बर्धमान दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर, बीरभूम
पांचवां चरण- 6 मई- बाणगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलूबेरिया, श्रीरामपुर, हूगली, आरामबाग़
छठा चरण- 12 मई- तामलुक, कांठी, घाटल, झारग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बाँकुरा, बिष्णुपुर
सातवां चरण- 19 मई- दमदम, बरसात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर.


लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की, पीएल पुनिया और तरुण गोगोई के बेटे को टिकट


यह भी देखें