ओडिशा: नवीन पटनायक ने दिया पीएम मोदी को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता
उन्होंने कहा कि पहले तीन चरणों में उनकी पार्टी को पर्याप्त वोट मिले हैं जिससे वह राज्य में अगली सरकार बना सकेंगे. पटनायक ने कहा, मैं मोदी जी को बीजेडी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए विनम्रता से आग्रह करता हूं.
![ओडिशा: नवीन पटनायक ने दिया पीएम मोदी को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता Lok Sabha Election 2019 Odisha CM Naveen Patnaik invited Narendra Modi to his oath taking ceremony ओडिशा: नवीन पटनायक ने दिया पीएम मोदी को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/12182347/Naveen-Patnaik.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भुवनेश्वर: ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजेडी) के जीतने का विश्वास जताते हुए पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 23 मई को चुनाव परिणामों की घोषणा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने का न्यौता बुधवार को दिया. इस तटीय राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में हो रहे हैं.
बालासोर संसदीय क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए पटनायक ने कहा कि पहले तीन चरणों में उनकी पार्टी को पर्याप्त वोट मिले हैं जिससे वह राज्य में अगली सरकार बना सकेंगे. इस संसदीय सीट पर 29 अप्रैल को चुनाव होने वाले हैं.
नवीन पटनायक ने कहा, ''कल (मंगलवार को) प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेडी सरकार के सत्ता से हटने के बाद वह ओडिशा का दौरा करेंगे. बीजेडी को पहले तीन चरणों में बहुमत मिल चुका है. मैं मोदी जी को बीजेडी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए विनम्रता से आग्रह करता हूं.''
UPA-3 बनाने की राह पर कांग्रेस, यूपी के नतीजे सबको चकित कर देंगे- सलमान खुर्शीद
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)