नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संबित पात्रा के खिलाफ ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. पात्रा पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है. दरअसल ओडिसा कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि संबित पात्रा एक चुनाव रैली के दौरान भगवान जगन्नाथ की मूर्ति को लेकर मंच पर दिखे थे जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए संबित पात्रा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने उन्हें पुरी सीट से टिकट दिया है. पात्रा को टिकट मिलने से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन बाद में संबित पात्रा को यहां से पार्टी ने टिकट दिया है.
बता दें कि ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव भी कराए जाने हैं. राज्य में कुल 21 लोकसभा सीट है और इन 21 सीटों पर चार चरण में चुनाव होंगें. 11, 18 23 और 29 अप्रैल को मतदान होगा जबकि नतीजे 23 मई को नतीजे आएंगे.
यह भी देखें