उमर अब्दुल्ला ने मोदी-शाह को दिया BJP की जीत का श्रेय, कहा- सही साबित हुए एग्जिट पोल
बता दें कि इस ट्वीट के साथ उमर अब्दुल्ला का एक ट्वीट और वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने विपक्ष को लेकर एक भविष्यवाणी की थी.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए की शानदार जीत पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को दिया है. उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा है कि एग्जिट पोल सही साबित हुए हैं.
उमर अब्दुल्ला ने क्या ट्वीट किया है?
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘’एग्जिट पोल सही थे. अब बीजेपी और एनडीए को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना ही रह गया है. पीएम मोदी और अमित शाह को जिताऊ गठबंधन और बहुत प्रफेशनल कैंपेन के लिए श्रेय जाता है.’’
महबूबा मुफ्ती ने दी पीएम मोदी को जीत की बधाई, कांग्रेस से कहा- 'आपको अमित शाह की जरूरत'
सच साबित हुए उमर अब्दुल्ला की भविष्यवाणीSo the exit polls were correct. All that’s left is to congratulate the BJP & NDA for a stellar performance. Credit where credit is due PM Modi Sahib & Mr Amit Shah put together a winning alliance & a very professional campaign. Bring on the next five years.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 23, 2019
बता दें कि इस ट्वीट के साथ उमर अब्दुल्ला का एक ट्वीट और वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने विपक्ष को लेकर एक भविष्यवाणी की थी. साल 2017 में किए गए उस ट्वीट में उमर अब्दुल्ला ने लिखा था, ‘’विपक्ष को 2019 को भूलकर 2024 लोकसभा चुनावों की तैयारी करनी चाहिए.’’
At this rate we might as well forget 2019 & start planning/hoping for 2024.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 11, 2017