Lok Sabha Election 2019: चुनाव संबंधी रणनीति पर एक अप्रैल की बैठक के बाद फैसला करेगी ओपी राजभर की पार्टी
सुभासपा के अध्यक्ष एवं प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने बताया कि दल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक एक अप्रैल को लखनऊ में होगी. इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की रणनीति और योगी सरकार में बने रहने को लेकर सुझाव लिये जाएंगे.
बलिया: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में भागीदार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) सरकार में बने रहने और लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर अपने फैसले का खुलासा आगामी एक अप्रैल को होने वाली बैठक के बाद करेगी.
सुभासपा के अध्यक्ष एवं प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने बताया कि दल के कार्यकर्ताओं की एक बैठक एक अप्रैल को लखनऊ में होगी.
इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की रणनीति और योगी सरकार में बने रहने को लेकर सुझाव लिये जाएंगे. उसके बाद पार्टी कोई फैसला करेगी.
भाजपा पर हमला करते हुए राजभर ने कहा कि भाजपा घमंड में चूर है और उसे गलतफहमी है कि केंद्र में फिर उसकी सरकार बनने जा रही है.भाजपा को लोकसभा चुनाव के बाद अपनी गलती का एहसास होगा.
Lok Sabha Election 2019: सपा ने कानपुर में खेला ओबीसी कार्ड, रामकुमार निषाद को बनाया कैंडिडेट
उन्होंने दावा किया कि सुभासपा का जनाधार और लोकप्रियता निषाद पार्टी की तुलना में कहीं ज्यादा है. यह पिछले चुनाव में दोनों दलों को मिले मतों की संख्या से भी जाहिर होता है.
बता दें कि सुभासपा ने वर्ष 2017 में हुए प्रदेश की आठ विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से उसे चार पर जीत मिली थी.