नई दिल्लीः दिल्ली में लोकसभा चुनाव लड़ रहे कुल 173 उम्मीदवारों में से केवल 13 ही महिला उम्मीदवार हैं. सभी बड़ी पार्टियों कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में केवल एक-एक महिला उम्मीदवार खड़ा किया है. दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है.


साल 2014 में राष्ट्रीय राजधानी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे 150 उम्मीदवारों में से 13 ही महिलाएं थीं. इन 13 में से केवल एक, बीजेपी की मीनाक्षी लेखी संसद पहुंचीं थी. साल 2009 में 160 प्रत्याशियों में 18 महिलाएं थी और उनमें से केवल एक निर्वाचित हुई.


कांग्रेस ने अपनी वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को, बीजेपी और आप ने क्रमश: वकील-नेता लेखी और आतिशी मार्लेना को उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए 173 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए हैं.


दिल्ली में कितने मतदाता


नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन 16 अप्रैल तक 349 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. दिल्ली में 1.43 करोड़ से अधिक मतदाता हैं और इनमें से 64 लाख महिलाएं हैं जबकि 72 लाख पुरुष मतदाता हैं. इसके अलावा तीसरे लिंग के 669 मतदाता हैं.


तीन बार मुख्यमंत्री रहीं दीक्षित प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और आप के दिलीप पांडे के खिलाफ उत्तर-पूर्व सीट से चुनाव लड़ेंगी जबकि बीजेपी की मौजूदा सांसद लेखी नयी दिल्ली संसदीय सीट पर कांग्रेस के अजय माकन और आम आदमी पार्टी के ब्रजेश गोयल को चुनौती देंगे.


उत्तर-पूर्व सीट से शीला दीक्षित अकेली महिला उम्मीदवार


आप ने मार्लेना को पूर्वी दिल्ली सीट से क्रिकेटर से नेता बने बीजेपी के गौतम गंभीर और दिल्ली के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली के खिलाफ खड़ा किया है. चुनाव लड़ रहीं दस अन्य महिला उम्मीदवार या तो निर्दलीय हैं या किसी छोटी-मोटी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रही है.


प्रिज्म पार्टी की दीप्ति चोपड़ा, राइट टू रिकॉल पार्टी की रिचा कटियार कनौजिया अैर भारत लोक सेवक पार्टी की सुमन देवी चांदनी चौक लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं.


उत्तर-पूर्व सीट से शीला दीक्षित ही इकलौती महिला उम्मीदवार हैं. पूर्वी दिल्ली सीट से आतिशी मार्लेना, पिरामिड पार्टी ऑफ इंडिया की दीप्ति नडेला और प्रिज्म पार्टी की नीरू मोंगिया चुनाव लड़ रही हैं.


नई दिल्ली सीट से दो महिला उम्मीदवार


निर्दलीय उम्मीदवार प्रियंका और बीजेपी की मीनाक्षी लेखी नयी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार हैं. अदिति निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उत्तर-पश्चिम दिल्ली से चुनाव लड़ रही हैं जबकि पूनम पश्चिमी दिल्ली से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से चुनावी मैदान में हैं.


दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से दो महिला उम्मीदवार जय महा भारत पार्टी की सुमन यादव और जन सम्मान पार्टी की सुमेधा बोध कांग्रेस के विजेंद्र सिंह, बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और आप के राघव चड्ढा को चुनौती देंगी.


वाराणसी में रोड शो के दौरान मुस्लिम मोहल्ले में PM को मिला शॉल, मोदी ने भी बरसाए फूल, 15 बड़ी बातें


काशी के लोगों ने प्यार-दुलार दिया, कल जैसा रोड शो काशीवासी ही कर सकते थे- पीएम मोदी