चंडीगढ़: पीएम मोदी की रैली के पास ‘मोदी पकौड़ा’ बेच रहे थे छात्र, हिरासत में लेने के बाद छोड़ा गया
पिछले साल जनवरी में मोदी ने एक टेलीविजन इंटरव्यू में जोर देकर कहा था कि लोग पकौड़ा बेच कर एक दिन में 200 रूपया कमा रहे हैं उसे बेरोजगारी नहीं माना जा सकता.
चंडीगढ़: चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के पास ‘मोदी पकौड़ा’ बेच रहे करीब 12 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. हालांकि रैली खत्म होने के बाद इन सभी छात्रों को छोड़ दिया गया. ये छात्र अपनी डिग्री इंजीनियरिंग, बीए और एलएलबी के नाम वाले पकौड़े बेच रहे थे. कल पीएम मोदी बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.
महिला प्रदर्शनकारी ने मोदी पर कसा तंज
एक महिला प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हम यहां पकौड़ा योजना के तहत हमें नये रोजगार देने के लिए मोदीजी का स्वागत करने के लिए आए हैं. हम मोदी रैली में पकौड़ा बेचना चाहते हैं ताकि, वह जान सकें कि शिक्षित युवा के लिए पकौड़ा बेचना कितना महान है.’’
पकौड़े बेचने को लेकर मोदी ने दिया था बयान
दरअसल पिछले साल जनवरी में मोदी ने एक टेलीविजन इंटरव्यू में जोर देकर कहा था कि लोग पकौड़ा बेच कर एक दिन में 200 रूपया कमा रहे हैं उसे बेरोजगारी नहीं माना जा सकता.
बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर, कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के खिलाफ चंडीगढ़ सीट से मैदान में हैं. यहां 19 मई को मतदान होना है.
यह भी पढ़ें- कोलकाता: अमित शाह के रोड शो में हिंसा, ममता बोलीं- वह क्या भगवान हैं जो उनके खिलाफ प्रदर्शन नहीं हो सकता ‘नीच’ वाले बयान पर सवाल पूछा तो अय्यर ने मीडियाकर्मी को धक्का दिया, मोदी बोले- मेरे लिए उपहार हैं गालियां
मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रियंका गांधी का रोड शो आज, विश्वनाथ मंदिर में पूजा भी करेंगी OnePlus 7 Series: लॉन्च हुआ स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम और तीन रियर कैमरा से लोडेड 'OnePlus 7 Pro' स्मार्टफोन