अहमदाबाद: गुजरात में अपनी-अपनी मांगों को लेकर बीजेपी की सरकार के खिलाफ बड़ें आंदोलनों का नेतृत्व कर चुके पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को लेकर बड़ी खबर है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अल्पेश ठाकोर कांग्रेस का साथ छोड़ सकते हैं तो वहीं हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल होंगे. हार्दिक 12 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होंगे.


वहीं गुजरात में सत्ताधारी बीजेपी में शामिल होने की चर्चा के बीच ओबीसी नेता और कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में शुक्रवार को फैसला करेंगे. राधनपुर के कांग्रेस विधायक ठाकोर ने अपने अगले कदम पर फैसले के लिए यहां बृहस्पतिवार को ठाकोर सेना की बैठक बुलायी थी.


बीजेपी में शामिल होने को लेकर खबरों के बारे में पूछे जाने पर ठाकोर ने कहा, ‘‘मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए मेरे बारे में अफवाह फैलायी जा रही है. मैं कल दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और अपना रूख साफ करूंगा.’’



बीजेपी में ठाकोर के शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, ‘‘आप अल्पेश ठाकोर से पूछिए .’’ हालांकि, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि कोई भी भाजपा में शामिल होना चाहता है तो उसके लिए पार्टी के दरवाजे खुले हैं.


वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने वडोदरा में कहा कि कांग्रेस का कोई भी विधायक बीजेपी में शामिल नहीं होगा. अल्पेश ठाकोर गुजरात में शराबबंदी को लेकर आंदोलन कर चुके हैं. उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का हाथ थाम लिया था.


हार्दिक पटेल
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) की कोर समिति की सदस्य गीता पटेल ने कहा, ‘‘हार्दिक 12 मार्च को कांग्रेस में शामिल होंगे जब राहुल गांधी गुजरात में होंगे. हार्दिक को अहमदाबाद में एक रैली में पार्टी में शामिल किया जाएगा. पास ने हार्दिक को पार्टी में शामिल होने के लिए अनुमति दे दी.’’


लोकसभा चुनाव: कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, यूपी में 11 और गुजरात में 4 उम्मीदवारों का एलान


राजद्रोह के आरोपों से घिरे और जमानत पर चल रहे हार्दिक पटेल ने घोषणा की थी कि वह गुजरात से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. गीता ने कहा, ‘‘हार्दिक अमरेली, मेहसाणा या जामनगर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि अभी कुछ तय नहीं हुआ है. चूंकि वह कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं तो अब पार्टी ही सीट के बारे में निर्णय लेगी. ’’


कांग्रेस ने घोषणा की है कि राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता 12 मार्च को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक और एक जनसभा के लिए अहमदाबाद में होंगे. कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक पहले 28 फरवरी को हुई थी लेकिन पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना के हवाई हमले के आलोक में इसे स्थगित कर दिया गया था.


यूपी की पहली लिस्ट में कांग्रेस ने पुराने चेहरों पर जताया भरोसा, यहां जानें Details


हार्दिक पटेल शिक्षा और नौकरियों में अपने समुदाय के लोगों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर गुजरात में हुए जबर्दस्त प्रदर्शन के बाद सुर्खियों में आये थे. दिसंबर 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक ने कांग्रेस के प्रति अपने समर्थन की घोषणा की थी.