नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे दौर के लिए आज सात राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. छठे चरण में दिल्ली की सभी 7 और हरियाणा की सभी 10 सीटों के अलावा यूपी की 14, बिहार, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की 8-8 और झारखंड की 4 सीटों पर मतदान होगा. इस चरण में 10 करोड़ 16 लाख से अधिक मतदाता 979 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
बिहार और झारखंड की कई सीटों पर शाम 4 बजे तक ही मतदान
मतदान सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 1 लाख 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाये गये हैं. आज जिन राज्यों में मतदान होना है, उनमें बिहार और झारखंड को छोड़कर अन्य राज्यों की सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. बिहार की बाल्मीकि नगर और वैशाली लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पांच विधानसभा सीटों और झारखंड की गिरिडीह, जमशेदपुर और सिंहभूमि लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा.
झारखंड की धनबाद के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा सहित अन्य राज्यों की सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम छह 6 तक मतदान होगा. इस चरण के चुनाव मैदान में कुल 979 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें दिल्ली की 7 सीटों के लिये कांग्रेस, बीजेपी और आप सहित विभिन्न दलों के 164 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
ईवीएम में कैद होगी इन दिग्गजों की किस्मत
इस चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों में यूपी की आजमगढ़ से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव , केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी सुल्तानपुर से बीजेपी के टिकट पर, मध्य प्रदेश में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर बीजेपी उम्मीदवार के रूप में मुरैना सीट से, बीजेपी से राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कांग्रेस से एवं साध्वी प्रज्ञा सिंह बीजेपी उम्मीदवार के रूप में तथा गुना से कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं.
इसके अलावा हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में और राव इंद्रजीत सिंह गुड़गांव से बतौर बीजेपी उम्मीदवार और जजपा अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला हिसार से चुनाव मैदान में हैं. दिल्ली की सात सीटों पर भी मुकाबला दिलचस्प है. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बतौर कांग्रेस उम्मीदवार उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से और केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्धन बीजेपी के टिकट पर चांदनी चौक सीट पर किस्मत आजमा रहे हैं.
अब तक 424 सीटों पर हो चुका है मतदान
बिहार में केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह पूर्वी चंपारण सीट से बीजेपी के टिकट पर और वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह बतौर आरजेडी उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इच चरण में राज्य की पूर्वी चंपारण , पश्चिमी चंपारण और वैशाली के अलावा शिवहर, महराजगंज, बाल्मीकि नगर , गोपालगंज और सिवान सीट पर चुनाव हो रहा है. पिछले पांच चरण के चुनाव में 543 लोकसभा सीटों में से अब तक 424 सीटों पर मतदान हो चुका है.
यह भी पढ़ें-
छठे चरण की वोटिंग से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानें
Full Details: 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग आज, जानिए-छठे चरण का A टू Z ब्यौरा
छठे चरण के लिए वोटिंग आज, 7 राज्यों की 59 सीटों पर तय होगा नेताओं का भविष्य
छठा चरण: ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं सबसे अमीर उम्मीदवार, 374 करोड़ की संपत्ति के मालिक