एक्सप्लोरर
Advertisement
लोकसभा चुनाव 2019: अंतिम चरण की 59 सीटों पर वोटिंग आज, दांव पर पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा
इस चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रमुख उम्मीदवारों में पीएम मोदी भी शामिल हैं. मोदी वाराणसी से उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला सपा की शालिनी यादव और कांग्रेस के अजय राय से है.
लोकसभा चुनाव 2019: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. सातवें चरण में पंजाब और उत्तर प्रदेश की 13-13, बिहार और मध्य प्रदेश की 8-8 पश्चिम बंगाल की नौ, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन और चंडीगढ़ सीट पर मतदान होगा.
प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल
अंतिम चरण के चुनाव में कुल 918 उम्मीदवार किमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिलस्मत आजमा रहे हैं. लगभग 10 करोड़ मतदाता आज इनके भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस चरण के चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रमुख उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हैं. मोदी वाराणसी से बीजेपी उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला सपा की शालिनी यादव और कांग्रेस के अजय राय से है.
ईवीएम में कैद होगी कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत
इनके अलावा, बीजेपी खेमे से केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का मुकाबला पटना साहिब से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से है. केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पंजाब की अमृतसर, मनोज सिन्हा उत्तर प्रदेश की गाजीपुर और अनुप्रिया पटेल बतौर अपना दल उम्मीदवार मिर्जापुर सीट से किस्मत आजमा रही हैं. इनके अलावा, प्रमुख उम्मीदवारों में फिल्म अभिनेता सनी देओल गुरदासपुर से, भोजपुरी गायक रवि किशन गोरखपुर से और किरण खेर चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन दुमका से चुनाव मैदान में हैं. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार बिहार के सासाराम से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.
इन इलाकों में 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग
सातवें चरण के चुनाव में नक्सल प्रभावित बिहार की सासाराम और काराकट लोकसभा सीट के चार-चार विधानसभा क्षेत्रों में और उत्तर प्रदेश की राबर्टसगंज सीट के तीन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. झारखंड के तीन लोकसभा क्षेत्रों राजमहल, दुमका और गोड्डा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. इस चरण में शामिल राज्यों की बाकि सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.
- उत्तर प्रदेश- उत्तर प्रदेश की महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीटों पर मतदान होगा
- मध्य प्रदेश -मध्य प्रदेश की देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, खरगौन, खंडवा, रतलाम और धार सीट शामिल हैं. इन सभी सीटों पर 2014 के चुनाव में बीजेपी जीती थी. बाद में रतलाम सीट उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी से झटक ली.
- बिहार -बिहार की नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट और जहानाबाद सीटों पर मतदान होगा. पिछली बार इनमें से सात सीट बीजेपी और एक सीट आरएलएसपी ने जीती थी. इस बार पाटलिपुत्र सीट से केन्द्रीय मंत्री रामकृपाल यादव का मुकाबला आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती से है.
- पंजाब -पंजाब की गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरुर, पटियाला और खडूर साहिब सीटों पर मतदान होगा. पिछले चुनाव में आप और अकाली दल ने चार-चार, कांग्रेस ने तीन और बीजेपी ने दो सीटें जीती थी.
- पश्चिम बंगाल- पश्चिम बंगाल की मतदान वाली सभी नौ सीटें (दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर) पिछले चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने जीती थीं.
- हिमाचल– हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला सीटों पर मतदान होगा.
- झारखंड– झारखंड की राजमहल, दुमका, गोड्डा सीट पर मतदान होगा.
- चंडीगढ़ सीट पर मतदान होगा.
यह भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए यहां क्लिक करें नतीजों से पहले विपक्षी खेमे में हलचल तेज, राहुल-अखिलेश, मायावती समेत कई बड़े नेताओं से मिले चंद्रबाबू नायडू Full Details: 8 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग आज, जानिए- आखिरी चरण का A टू Z ब्यौरा लोकसभा चुनाव 2019: जानें, NDA और UPA में कौन-कौन प्रमुख पार्टियां हैं शामिल?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, चुनाव 2024 और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion