नई दिल्ली: दिल्ली के सियासी रण के लिए आज कई दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैली करने वाले है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज दिल्ली की जनता के बीच अपनी-अपनी पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे.
रामलीला मैदान में पीएम मोदी करेंगे जनसभा को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की रैली आज शाम सात बजे होगी. पीएम मोदी दिल्ली के सभी सात सीटों पर अपने उम्मीदरों के लिए प्रचार करेंगे. इसी के तहत यह तय किया गया है कि गुरुवार को पार्टी के सातों उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में आम लोगों की तरह मेट्रो के जरिए सफर करेंगे और उस दौरान मेट्रो में मौजूद यात्रियों को 8 मई की शाम को होने वाली प्रधानमंत्री की महारैली में आने के लिए आमंत्रित करेंगे.
प्रियंका गांधी करेंगी शीला दीक्षित के लिए प्रचार
प्रियंका गांधी वाड्रा आज दिल्ली में रोड शो करेंगी. इस दौरान वह दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस की प्रत्याशी शीला दीक्षित के लिए जनता से वोट देने की अपील करेंगी. बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर शीला दीक्षित का मुकाबला दिल्ली बीजेपी प्रदाश अध्यक्ष मनोज तिवारी से है.
दिल्ली में कब है चुनाव
दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर 12 मई को छठे चरण में चुनाव होगा. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन न होने की स्थिति में अब मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणिय हो गया है.
यह भी देखें