कठुआ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के कठुआ में अपनी चुनावी रैली में पाकिस्तान पर जमकर प्रहार किया. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के न्यूक्लियर बम की हवा निकल गई है. उन्होंने कहा कि ये नया हिंदुस्तान है, आतंकियों को उनके घर में घुसकर मारेगा. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला.


कांग्रेस परिवार की भक्ति में जुटे थे सीएम अमरिंदर- मोदी


पीएम मोदी ने कहा, ‘’देश में कुछ लोग मोदी के विरोध में इतने डूब गए हैं कि उनको राष्ट्रवाद गाली नज़र आने लगा है. महामिलावटी और उनके रागदरबारी आए दिन सवाल पूछते हैं कि मोदी राष्ट्र रक्षा की बात क्यों करता है.’’ उन्होंने कहा, ‘’कल उपराष्ट्रपति महोदय सरकार के अधिकृत कार्यक्रम में जलियांवाला बाग शहीदों को श्रद्धांजलि देने वहां गए थे, लेकिन उनके इस कार्यक्रम में कांग्रेस के मुख्यमंत्री गायब थे. उन्होंने इस कार्यक्रम का बहिष्कार इसीलिए किया क्योंकि वो कांग्रेस परिवार की भक्ति में जुटे हुए थे.’’


कांग्रेस के नामदार के साथ गए, उपराष्ट्रपति के साथ नहीं- मोदी


पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’वे कांग्रेस के नामदार के साथ जलियांवाला बाग गए. लेकिन भारत सरकार के अधिकृत कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति के साथ जाना उन्होंने सही नहीं समझा. यही राष्ट्र भक्ति और परिवार भक्ति का फर्क है.’’ उन्होंने कहा, ‘’मैं कैप्टेन अमरिंदर सिंह को बरसों से जानता हूं. मैं समझ सकता हूं कि इस परिवार भक्ति के लिए उन पर किस तरह दबाव बनाया गया. पंजाब में जिस तरह के दांव पेंच चलाये जा रहे हैं, उसके सामने कैप्टेन को भी झुकना पड़ गया.’’


मोदी ने कांग्रेस- नेशनल कॉन्फ्रेंस पर फिर साधा निशाना


पीएम मोदी ने कहा, ‘’राजनीति अपनी जगह होती है, चुनाव अपनी जगह हैं, नेता भी आते जाते रहते हैं, लेकिन हमारा ये देश हमेशा रहेगा. ये देश है तभी राष्ट्र रक्षा का भाव है, राष्ट्रवाद है.’’ उन्होंने कहा, ‘’बीते कुछ दिनों में आपने भी देखा कि किस तरह कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी की महामिलावट पूरी तरह से एक्सपोज़ हो गई है. बरसों से जो इनके मन में था, जो वो चाहते थे, चोरी छिपे जिसके लिए काम कर रहे थे, वो अब खुलेआम सामने आ गया है.’’


यह भी पढ़ें-


लोकसभा चुनाव: BSP ने जारी की चौथी लिस्ट, गाजीपुर से बीजेपी के मनोज सिन्हा के खिलाफ मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल मैदान में


J&K: RSS नेता की हत्या में बड़ा खुलासा, हिजबुल की किलर टीम का हिस्सा है आरोपी आतंकी जाहिद


अश्विनी चौबे की ‘घुंघट में रहें’ की सलाह पर बोलीं राबड़ी- महिलाओं का अपमान कर रही BJP


जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जैसे हमले का अलर्ट: फिदायीन हमला कर सकते हैं आतंकी, इंटरनेट सेवा पर रोक