अपने उद्योगपति दोस्तों के 'चौकीदार' हैं पीएम मोदी, एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं- राहुल गांधी
राहुल ने लोगों से सवाल किया, क्या आपने किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिया? गांधी ने कहा, पिछले चुनावों में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश के और हरियाणा के लोगों से कई तरह के वादे किए.
![अपने उद्योगपति दोस्तों के 'चौकीदार' हैं पीएम मोदी, एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं- राहुल गांधी Lok Sabha Election 2019 PM Modi hesitates to use Chowkidar in his speeches Rahul Gandhi अपने उद्योगपति दोस्तों के 'चौकीदार' हैं पीएम मोदी, एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं- राहुल गांधी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/05071926/Rahul-Gandhi-inc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गुड़गांव: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने उद्योगपति 'दोस्तों' के 'चौकीदार' हैं और आरोप लगाया कि वह एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं. वह हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली रैली को संबोधित कर रहे थे. कांग्रेस ने गुड़गांव से अजय सिंह यादव को टिकट दिया है.
गांधी ने कहा, ''पिछले चुनावों में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश के और हरियाणा के लोगों से कई तरह के वादे किए. मोदी एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देंगे, बैंक खातों में 15 लाख रूपये आयेंगे, किसानों को उनकी उपज का समुचित भाव मिलेगा और किसानों की आमदनी दोगुनी हो जायेगी.''
राहुल ने लोगों से सवाल किया, ''क्या आपने किसानों को उनकी उपज का सही दाम दिया? क्या आपने 15 लाख रूपये दिये? नहीं.'' गांधी ने दावा करते हुये कहा, ''उन्होंने (मोदी) इस देश के 15 उद्योगपतियों के साढ़े पांच लाख करोड़ रुपयों का कर्ज माफ कर दिया.'' उन्होंने कहा, ''मैं जानना चाहता हूं कि हरियाणा के कितने किसानों का कर्ज उन्होंने माफ किया.'' उन्होंने राफेल घोटाले का आरोप लगाते हुये कहा कि मोदी ने उद्योगपति की कंपनी को तीस हजार करोड़ रूपये दे दिये.
गांधी ने कहा कि मोदी यह दिखाने की कोशिश करते हैं कि बीजेपी के सत्ता में आने से पहले देश में कुछ भी नहीं हुआ था. गांधी ने प्रधानमंत्री पर नोटबंदी और जीएसटी के माध्यम से छोटे कारोबार और व्यापार को ध्वस्त करने का आरोप लगाया.
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)