अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे. पार्टी की गुजरात इकाई आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का अभिनंदन करेगी. चुनाव नतीजे आने के बाद अपने गृह राज्य की पहली यात्रा के दौरान मोदी अपनी मां हीराबेन से यहां उनके आवास पर आशीर्वाद लेंगे.


हवाईअड्डा के पास सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे मोदी


पीएम मोदी और अमित शाह शाम 5 बजे अहमदाबाद हवाईअड्डा पहुंचेंगे और पार्टी के नेता, समर्थक और विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रमुख उनकी अगवानी करेंगे. मोदी हवाईअड्डा के पास सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे, वहां से वह खानपुर कार्यालय जाएंगे. बीजेपी की प्रदेश इकाई उनका अभिनंदन करेगी और बाद में वे पास स्थित जेपी चौक पर समर्थकों को संबोधित करेंगे.


राष्ट्रपति ने मोदी को नियुक्त किया नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री, पीएम ने दिया ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास’ नारा


सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे मोदी


इसके बाद वह अपनी मां हीराबा से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे. मोदी गांधीनगर राजभवन में रात्रिविश्राम करेंगे. मोदी सोमवार को अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी जाएंगे, जहां से उन्होंने 4.79 लाख मतों के अंतर से चुनाव जीता. कल पीएम मोदी ने ट्वीट कर अपने दौरे के बारे में जानकारी दी थी.





लोकसभा चुनावों में बीजेपी को मिला प्रचंड बहुमत 

बता दें कि बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल किया है. पार्टी ने 543 सीटों में से 303 सीटों पर कब्जा जमाया है. जबकि एनडीए ने 353 सीटों अपने नाम की हैं.  वहीं यूपीए को 96 और अन्य को 93 सीटों मिली हैं.


यह भी पढ़ें-


कोलकाता: ममता बनर्जी ने की मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश, पार्टी ने खारिज की


मुंबई: पत्नी संग विदेश जा रहे जेट एयरवेज के पूर्व चेरयमैन नरेश गोयल को एयरपोर्ट पर रोका गया


काउंटिंग के दिन मुस्लिम परिवार में पैदा हुआ बच्चा, मां ने नाम रखा नरेंद्र दामोदर दास मोदी


कांग्रेस ‘अध्यक्ष’ राहुल गांधी का रिपोर्ट कार्ड, जानें अपने कार्यकाल में कहां-कहां जीते, कहां-कहां हारे