किसानों की खुदकुशी और बेरोजगारी पर चुप्पी साधे हैं पीएम मोदी- शरद पवार
पवार ने कहा कि 2014 में एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद से बेरोजगारी कई गुना बढ़ गयी है. उन्होंने आरोप लगाया, मोदी राफेल सौदे पर भी चुप रहते हैं.
ठाणे: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान जानबूझकर किसानों की खुदकुशी और बेरोजगारी के मुद्दों पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया. महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भायंदर में सोमवार रात चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि 2014 में एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद से बेरोजगारी कई गुना बढ़ गयी है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के पास औद्योगिक और कृषि विकास के लिए नीतियां नहीं हैं. वह कल्याण लोकसभा सीट से एनसीपी के उम्मीदवार आनंद परांजपे के लिए प्रचार कर रहे थे.
पवार ने कहा, ''मोदी सरकार जानबूझकर उद्योगों और खेती के विकास के लिए कोई कोशिश नहीं कर रही.'' उन्होंने आरोप लगाया, ''मोदी राफेल सौदे पर भी चुप रहते हैं. मोदी सरकार में आरबीआई, सीबीआई, सुप्रीम कोर्ट जैसे संस्थानों को कमजोर किया जा रहा है.''
2023 तक देश से नक्सलियों का खात्मा हो जाएगा- राजनाथ सिंह
यह भी देखें