बेंगलुरु में बोले पीएम मोदी- हमने वन रैंक वन पेंशन लागू किया, सेना का गौरव गान क्यों ना करें
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उनके घोषणापत्र को भारत विरोधी और भारत के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला बताया. मोदी ने कहा कि कांग्रेस अफ्सपा को कमजोर करना चाहती है.
बेंगलुरु: कर्नाटक में बेंगलुरु की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार सेना को लेकर बड़ा बयान दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर हमने वन रैंक वन पेंशन लागू किया है तो सेना का गौरव गान क्यों नहीं करना चाहिए. रैली में पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक हमारे फौजी साथी वन रैंक वन पेंशन की मांग कर रहे थे. ये हमारी ही सरकार है, जिसने वन रैंक वन पेंशन को लागू किया है.
पीएम मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
पीएम मोदी ने कहा, ‘’ये कांग्रेस आजकल कह रही है कि मोदी सेना का नाम नहीं लेगा. अगर सेना को वन रैंक वन पेंशन दिया है तो इस सेना का गौरव गान मोदी को करना चाहिए या नहीं करना चाहिए. अगर नेशनल वॉर मेमोरियल बनाया है तो मोदी को इसका गुणगान करना चाहिए या नहीं करना चाहिए.’’
कांग्रेस का घोषणापत्र भारत विरोधी- पीएम मोदीPM: Ye Congress aaj kal keh rahe hain ki Modi sena ka naam nahi lega.Agar sena ko One Rank One Pension diya hai,to is sena ka gaurav gaan Modi ko karna chahiye ki nahi karna chahiye.Agar National War Memorial banaya, to Modi ko iska gaurav gaan karna chahiye ki nahi karna chahiye pic.twitter.com/aeizqLb7Ep
— ANI (@ANI) April 13, 2019
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उनके घोषणापत्र को भारत विरोधी और भारत के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला बताया. मोदी ने यहां कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान 18 अप्रैल से पहले बीजेपी की एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा, "यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो उसने कश्मीर में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (अफ्सपा) में बदलाव करने का वादा किया है, जिससे आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई कमजोर होगी."
कांग्रेस अफ्सपा को कमजोर करना चाहती है- पीएम मोदी
कांग्रेस को राष्ट्र विरोधी करार देते हुए उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने देश में 50 सालों तक शासन किया हो, वह जम्मू-कश्मीर से सैनिकों को वापस बुलाने का अपने घोषणा-पत्र में वादा कर पाकिस्तान के पक्ष में बात कर रही है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस अफ्सपा को कमजोर कर हमारे सैनिकों को फांसी के फंदे पर चढ़ाना चाहती है और जम्मू एवं कश्मीर से सैनिकों को वापस बुलाकर देश की सीमा को कमजोर करना चाहती है."
पंडित नेहरू ने कश्मीर में लगाई थी आग- पीएम मोदी
मोदी ने कहा, "जिस आग को पंडित नेहरू ने कश्मीर में लगाई थी, और जिसकी देश अभी भी भारी कीमत चुका रहा है, कांग्रेस उसे जिंदा रखना चाहती है. यह उस समय चुप रहती है, जब उसकी गठबंधन सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस कहती है कि कश्मीर के लिए एक अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए. भारत में दो प्रधानमंत्री कैसे हो सकते हैं?" मतदाताओं, खासतौर से पहली बार के मतदाओं और युवाओं से इस चुनाव में कांग्रेस को खारिज करने का आह्वान करते हुए मोदी ने बीजेपी के कमल चुनाव चिन्ह को एक बार फिर वोट देकर बेकार पार्टियों की एम मजबूर सरकार के बदले एक मजबूत सरकार बनाने का आग्रह किया.
यह भी पढ़ें-
लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने 18 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, कृष्णा पटेल को गोंडा से बनाया उम्मीदवार
पश्चिम बंगाल: राहुल गांधी को नहीं मिली हेलिकॉप्टर उतारने की इजाजत, सिलीगुड़ी की रैली कैंसिल
फ्रांस सरकार की सफाई, कहा- रिलायंस टैक्स विवाद निपटारे में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं
अबतकी बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में-