नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह दूसरे चरण का मतदान शुरू होने के साथ ही युवाओं से मतदान करने की अपील की.


उन्होंने ट्वीट किया, ''लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान शुरू हो गया. मैं आश्वस्त हूं कि आज जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां मतदाता मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करेंगे.''


पीएम मोदी चुनाव के दिन आमतौर पर ट्विटर पर लोगों से मतदान केन्द्रों पर आने की अपील करते हैं. उन्होंने कहा, ''मैं उम्मीद करता हूं कि अधिक से अधिक युवा मतदान केन्द्रों पर आएंगे और मतदान करेंगे.''





11 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 95 लोकसभा सीटों पर बृहस्पतिवार सुबह मतदान शुरू हो गया. ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों और तमिलनाडु की 18 विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं.


Loksabha Election 2019: चुनाव आयोग की कार्रवाई, PM मोदी की हेलीकॉप्टर जांचने वाले अधिकारी निलंबित


लोकसभा चुनाव 2019: जानें दूसरे चरण की वोटिंग की 10 बड़ी बातें