नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाले अभिनंदन पाठक ने लोकसभा चुनाव के लिए आज लखनऊ से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. अभिनंदन पाठक को किसी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
लखनऊ से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद अभिनंदन पाठक ने कहा, "मैं 26 को वाराणसी से भी नामांकन दाखिल करूंगा. मैं एक डमी उम्मीदवार नहीं हूं. उन्होंने कहा कि मैं किसी के खिलाफ नहीं बल्कि 'जुमला' के खिलाफ हूं. जीतने के बाद, मैं राहुल जी की पीएम उम्मीदवारी का समर्थन करूंगा.''
साल 2014 में अभिनंदन ने बीजेपी और पीएम मोदी के लिए जमकर प्रचार किया था. बता दें कि बीजेपी ने लखनऊ संसदीय क्षेत्र से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. वाराणसी से खुद प्रधनमंत्री मोदी चुनाव लड़ रहे हैं.
यह भी देखें