भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी ओडिशा यात्रा के दौरान आज भुवनेश्वर में एक रोडशो करेंगे. पीएम मोदी का आज भुवनेश्वर और संबलपुर में दो रैलियों को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है. पीएम मोदी शहर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अपने रोडशो की शुरूआत करेंगे और गंगानगर को पार करते हुए बारामुंडा ग्राउंड में रैली स्थल तक जाएंगे.
बता दें कि भुवनेश्वर और संबलपुर के अलावा क्योंझर, ढेंकनाल, कटक और पुरी लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं, भुवनेश्वर और संबलपुर के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में भी तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को ही मतदान होगा.
गौरतलब है कि राज्य में पीएम मोदी का यह तीसरा चुनावी कार्यक्रम होगा. इससे पहले उन्होंने कोरापुट जिले के जयपुर, कालाहांडी के भवानीपटना, बोलांगीर जिले के सोनेपुर और सुंदरगढ़ में चुनावी सभाओं को संबोधित किया था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी 17 अप्रैल को कटक जिले के बाराम्बा तथा ढेंकनाल में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली: वोटिंग से पहले कचरे से मिले सैकड़ों वोटर कार्ड, BJP और AAP ने एक दूसरे पर लगाए साजिश के आरोप
EC ने दिखाई अपनी ताकतः आचार संहिता उल्लंघन को लेकर चार नेताओं पर लगाया बैन