नई दिल्ली: आचार संहिता उल्लंघन मामले में कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दे दी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि पीएम मोदी ने इस महाराष्ट्र के वर्धा में दिए चुनावी भाषण के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया था. इस भाषण में पीएम ने कांग्रेस पर 'हिंदू आतंकवाद' शब्द का उपयोग करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था.


पीएम मोदी ने नहीं किया कोई उल्लंघन- चुनाव आयोग


चुनाव आयोग को पीएम मोदी के खिलाफ महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की एक विस्तृत रिपोर्ट मिली थी. इस मामले में महाराष्ट्र चुनाव आयोग और महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिली शिकायत के प्रावधानों के मुताबिक जांच की गई थी. अधिकारी ने कहा कि आयोग ने "इस मसले पर विचार किया, कोई उल्लंघन नहीं पाया गया."


पीएम मोदी ने भाषण में क्या कहा था?


रैली में पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि कांग्रेस ने 'हिंदू आतंकवाद' शब्द का इस्तेमाल किया. जिसके बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हिंदुओं के अपमान का आरोप लगाया था. पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अमेठी के अलावा वायनाड से चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के नेता अब बहुसंख्यकों की आबादी वाले निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने में डर रहे हैं.


अब आप ने लगाया मोदी पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप


वहीं, अब आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पीएम मोदी पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. आप का कहना है कि पीएम मोदी के दौरे के पहले सरकारी अधिकारियों को अपने इलाके के बारे में सूचनाएं भेजने के लिए कहना आचार संहिता का उल्लंघन है.


अपने पत्र में आम आदमी पार्टी ने मीडिया की एक खबर का उल्लेख किया है, जिसके मुताबिक नीति आयोग ने केंद्रशासित प्रदेशों और बीजेपी शासित कम से कम एक राज्य में नौकरशाहों को भेजे गए ई-मेल में पीएम मोदी के दौरे के पहले स्थानीय क्षेत्र के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचनाएं देने को कहा.


मामले की जांच करे चुनाव आय़ोग- आप


आप ने कहा कि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है, जिसमें कहा गया है कि मंत्री चुनावी कार्यों के साथ आधिकारिक दौरे को नहीं मिलाएंगे और चुनावी कार्यों के लिए आधिकारिक तंत्र का इस्तेमाल नहीं करेंगे. आप ने चुनाव आयोग से मामले की जांच करने और आवश्यक कदम उठाने को कहा है.


यह भी पढ़ें-


भड़काऊ भाषण देने पर आजम खान को फिर मिली सजा, 48 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक


मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर नर्म पड़ा चीन, कहा- मामले को हल करने की कोशिश होगी


वाराणसी से चुनाव न लड़ने पर बोलीं प्रियंका गांधी- मैंने वहीं किया जो पार्टी ने कहा


पीएम मोदी अयोध्या आएंगे लेकिन नहीं करेंगे रामलला के दर्शन