वाराणसी: लोकसभा चुनाव में बीजेपी और वाराणसी से अपनी प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक विचारधारा के कारण कई राज्यों में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि हमारे देश में राजनीतिक छुआछूत दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जानें पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें.


काशी ने पूरे देश को प्रभावित किया है- मोदी


पीएम मोदी ने कहा, ‘’मैं भी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी और कार्यकर्ता जो आदेश करते हैं, उसका पालन करने का मैं भरसक प्रयास करता हूं. एक महीने पहले जब मैं यहां था, जिस आन-बान-शान के साथ काशी ने एक विश्व रूप दिखाया था, वो सिर्फ यूपी को प्रभावित करने वाला नहीं था, उसने पूरे देश को प्रभावित किया था.’’


मोदी ने कहा, ‘’शायद ही कोई उम्मीदवार चुनाव के समय इतना निश्चिंत होता होगा, जितना मैं था. इस निश्चिंतता का कारण आपका परिश्रम और काशीवासियों का विश्वास था. नतीजे और मतदान दोनों समय मैं निश्चिंत था और बड़े मौज के साथ केदारनाथ में बाबा के चरणों में बैठ गया था.’’


बंगाल में 3 दिन के भीतर दूसरे BJP कार्यकर्ता की हत्या, ममता की TMC पर लगा आरोप


काशी के सभी उम्मीदवारों का मन से अभिनंदन करता हूं- मोदी


मोदी ने कहा, ‘’इस चुनाव में अलग-अलग दलों के साथी और निर्दलीय साथी जो मैदान में थे, उनका भी मैं आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने पूरी गरिमा के साथ काशी के चुनाव अभियान को आगे बढ़ाया. मैं सभी अन्य उम्मीदवारों का मन से अभिनंदन करता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘’इस चुनाव में जब कार्यकर्ताओं के साथ मेरा मिलना हुआ था तो उस दिन मैंने कहा था कि यहां पर शायद नामांकन तो एक नरेन्द्र मोदी का हुआ होगा, लेकिन ये चुनाव हर घर का नरेन्द्र मोदी लड़ेगा, हर गली का नरेन्द्र मोदी लड़ेगा.’’


2014 हो, 2017 हो या 2019 हो, ये हैट्रिक छोटी नहीं है- मोदी


पीएम मोदी ने कहा, ‘’यहां की बेटियों ने जो स्कूटी यात्रा निकाली उसकी पूरे देश में और सोशल मीडिया में बड़ी चर्चा है, स्कूटी पर बैठकर हमारी बेटियों ने पूरी काशी को अपने सिर पर बैठा लिया था.’’ उन्होंने कहा, ‘’आज उत्तर प्रदेश देश की राजनीति को नई दिशा दे रहा है. 2014 हो, 2017 हो या 2019 हो, ये हैट्रिक छोटी नहीं है. उत्तर प्रदेश के गांव का गरीब व्यक्ति भी देश की सही दिशा के बारे में सोचता भी है और उस दिशा में चलता भी है.’’


कई राज्यों में हमारे कार्यकर्ताओं की राजनीतिक विचारधारा के कारण हत्याएं हुई- मोदी


पीएम मोदी ने कहा, ‘’सरकार का काम है कार्य करना और इसलिए एक तरफ सरकार का कार्य हो और उसमें जब कार्यकर्ता जुड़ जाता है तो 'कार्य+कार्यकर्ता' वो एक ऐसी ताकत है जो करिश्मा करती है. कई राज्यों में हमारे सैकड़ों कार्यकर्ताओं की राजनीतिक विचारधारा के कारण हत्याएं हुई है. हमारे देश में राजनीतिक छुआछूत दिनों दिन बढ़ती जा रही है. कई जगह बीजेपी का नाम लेते है ही अस्पृश्यता का माहौल बनाया जाता है.’’


जहां-जहां हमें मौका मिला है, वहां विपक्ष की आवाज को महत्व दिया है- मोदी


पीएम मोदी ने कहा, ‘’आज देश के राजनीतिक कैनवास पर ईमानदारी से रग-रग में लोकतंत्र को जीने वाला कोई दल है, तो वो बीजेपी है. हम शासन में आते है तब भी लोकतंत्र की सबसे ज्यादा परवाह करते हैं. हम लोकत्रंत में विश्वास रखने वाले लोग हैं. जहां-जहां हमें मौका मिला है, वहां विपक्ष की आवाज को महत्व दिया है, जनता के अविश्वास के कारण उनकी संख्या चाहे कम ही क्यों न हो.’’


यह भी पढ़ें-


मोदी की नई कैबिनेट में किन नए नेताओं को मिलेगी जगह, किनकी हो सकती है छुट्टी? अटकलें तेज


कर्नाटक में अपने विधायकों को बचाने में जुटी कांग्रेस, कई विधायकों के BJP से संपर्क होने की खबरें


जमीयत-ए-उलेमा ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई, कहा- उम्मीद है सरकार मुसलमानों के विकास पर ध्यान देगी


देश निर्माण में नेहरू के योगदान को PM मोदी ने उनकी पुण्यतिथि पर किया याद