Lok sabha elections 2019: कांग्रेस के नए घोटाले का सबूत है, 'तुगलक रोड चुनावी घोटाला'- पीएम मोदी
गुजरात के जूनागढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के घोटालों में एक नया घोटाला सबूतों के साथ और जुड़ गया है. वो है तुगलक रोड चुनावी घोटाला.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इसी बीच गुजरात के जूनागढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, कांग्रेस के घोटालों में एक नया घोटाला सबूतों के साथ और जुड़ गया है. वो है तुगलक रोड चुनावी घोटाला.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, '' कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ पैसा लूटने के लिए सत्ता में आती है.कांग्रेस के घोटालों में एक नया घोटाला सबूतों के साथ और जुड़ गया है. वो है तुगलक रोड चुनावी घोटाला.''
कांग्रेस के घोटालों में एक नया घोटाला सबूतों के साथ और जुड़ गया है। वो है तुगलक रोड चुनावी घोटाला: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #ModiOnceMore https://t.co/ih5YeLHVFp pic.twitter.com/bVsjKDMxGO
— BJP (@BJP4India) April 10, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ''कांग्रेस गर्भवती महिलाओं के लिए भेजे गए पैसे को लूट रही है. मीडिया में दिख रहा है कि कांग्रेसियों के पास से बोरा भर-भर के नोटों की गड्डियां मिल रही हैं. कांग्रेस ने पहले कर्नाटक को अपना एटीएम बनाया, अब मध्य प्रदेश भी कांग्रेस का एटीएम बन गया है.''
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ''मोदी जब आतंकवाद हटाने की बात करता है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को हटाने की बात करते हैं. ऐसी कोई गाली नहीं जो इन्होंने आपके इस बेटे को न दी है.''
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ''जब मोरारजी देसाई उभर कर आए तो इन्हें उनके लिए भी नफरत हो गई. सिद्धांतों के लिए जीने वाले मोराजी की सरकार को इन्होंने गिरा दिया. अब इन्हें मुझसे मुसीबत है कि एक चायवाले ने पूरे दमखम से पांच साल कैसे निकाल दिए.''
पीएम ने आगे कहा, ''कांग्रेस के टेप रिकॉर्डर पर दिन पर एक ही गाना बजता है. मोदी हटाओ, मोदी हटाओ! ये वही कांग्रेस है जिसे सरदार पटेल ने अपने पुरुषार्थ से सींचा. मोदी हटाने के सिवाय इनके पास कोई एजेंडा नहीं है. कांग्रेस आज सरदार पटेल के सपनों के साथ-साथ हर हिंदुस्तानी की भावना को चोट पहुंचा रही है.''