मुंबई: बीजेपी और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव में काफी मशक्कत के बाद गठबंधन हुई है. अब इस गठबंधन के बाद मंगलवार को पहली बार महाराष्ट्र की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मंच साझा करेंगे.
बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने रविवार को बताया कि दोनों नेता लातूर और उस्मानाबाद में गठबंधन उम्मीदवारों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इन जिलों में मतदान 18 अप्रैल को होगा.
इससे पहले पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे ने दिसंबर, 2016 में मंच साझा किया था. उस वक्त दोनों नेता अरब सागर के तट पर छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक की आधारशिला रखने के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
आम तौर पर बीजेपी और एनडीए सरकार की आलोचना करने वाली शिवसेना ने हाल ही में सीटों के बंटवारे पर बीजेपी के साथ समझौता किया है. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना 25 और 23 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
राज्य में 48 लोकसभा सीटें हैं. महाराष्ट्र में चार चरणों में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को मतदान होगा और चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें-
DRDO चीफ बोले- सूझबूझ के साथ किया 'मिशन शक्ति' का परीक्षण, अंतरिक्ष में मलबे की समस्या नहीं
MP में सीएम कमलनाथ के निजी सचिव सहित दो करीबियों पर आयकर का छापा, अबतक 9 करोड़ रुपए बरामद
दिल्ली में फिर लटका AAP-कांग्रेस का गठबंधन, केजरीवाल ने रखी हरियाणा में भी गठबंधन की शर्त
देखें वीडियो-