नई दिल्ली: आज लोकसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. एग्जिट पोल्स के आंकड़ों के मुताबिक देश में इस बार भी बीजेपी नीत एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. नतीजों की तस्वीर तो देर रात तक ही साफ हो पाएगी, लेकिन उससे जो बड़ा सवाल सबके जहन में है वो ये है कि इस चुनाव के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा? और उनका राजनीतिक भविष्य किस दिशा में जाएगा?
मोदी के लिए नतीजे अहम क्यों?
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीते तो राष्ट्रवाद का फॉर्मूला हिट होगा.
- मोदी जीते तो गरीबों की योजनाएं काम आई.
- मोदी जीते तो ब्रैंड मोदी देश-दुनिया में और मजबूत होगा.
- मोदी हारे तो मोदी के नाम पर चुनाव लड़ना भारी पड़ा.
- हारे तो मोदी के नेतृत्व पर सवाल खड़े होंगे और पार्टी में ही विरोधी हावी हो जाएंगे.
राहुल गांधी के लिए नतीजे अहम क्यों?
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जीते तो अध्यक्ष बनने के बाद उनकी ये सबसे बड़ी कामयाबी होगी
- राहुल जीते तो ब्रैंड राहुल का सिक्का जम जाएगा.
- अगर राहुल हार गए तो नेतृत्व पर सवाल खड़े होंगे.
- राहुल हार गए तो राफेल डील विवाद, किसान और बेरोजगारी के मुद्दे फेल हो जाएंगे..
- प्रियंका गांधी की राजनीति हार-जीत के चश्मे से देखी जाएगी.
यह भी पढ़ें-
ElectionResults 2019 LIVE Updates: पल-पल की अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
#ABPresults2019: सबसे तेज और सटीक नतीजे टीवी के साथ ABP न्यूज़ के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी, यहां जानें- कैसे और कहां देख सकते हैं
Election Results 2019: सबको अपनी अपनी जीत का भरोसा, बीजेपी ने हजारों किलो लड्डू बनवाएं, ममता की पार्टी के रसगुल्ले भी तैयार
जानिए कितना भव्य रहा लोकसभा चुनाव 2019, यहां लें A टू Z जानकारी