गांधीनगर: गुजरात में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और 370 अन्य उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जहां लोकसभा की 26 सीटों पर एक ही चरण में मंगलवार को मतदान होगा. बीजेपी ने 2014 के चुनावों में सभी 26 सीटों पर जीत दर्ज की थी. चुनाव अधिकारियों ने कहा कि राज्य की धरांगधरा, मानावदर, उंझा और जामनगर (ग्रामीण) विधानसभा सीटों पर भी मंगलवार को उपचुनाव होना है. उन्होंने बताया कि इन चार सीटों से कुल मिलाकर 45 उम्मीदवार मैदान में हैं.
ये उपचुनाव इसलिए जरूरी हो गए थे क्योंकि इन सीटों पर कांग्रेस के चारों विधायक पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. मंगलवार को ही तलाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है.
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी एस मुरली कृष्णा ने बताया कि कुल 51,851 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. बड़ी तादाद में राज्य पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के कर्मियों को मतदान केंद्र की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है. शाह गांधीनगर लोकसभा सीट से लड़ रहे हैं वहीं केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सिंह भाभोर दाहोद सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं.
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के भरत सोलंकी आणंद लोकसभा सीट से लड़ रहे हैं जबकि राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष परेश धानाणी अमरेली से पार्टी के उम्मीदवार हैं. पूरी जोर-आजमाइश वाले चुनाव प्रचार के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य में कई रैलियों का आयोजन किया.
विरासत: गुना में सिंधिया राजघराने की बोलती है तूती, यहां से परिवार कभी नहीं हारा चुनाव
यह भी देखें