लोकसभा चुनाव: लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी पूनम सिन्हा, थाम लिया है समाजवादी पार्टी का दामन
बीजेपी ने लखनऊ में राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा है, लखनऊ में 6 मई को वोट डाले जाएंगे. पूनम सिन्हा कल यानी गुरुवार को लखनऊ से अपना नामांकन दाखिल करेंगी, इससे पहले वो लखनऊ में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी जिसमें डिंपल यादव भी मौजूद रहेंगी.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ से चुनाव लड़ेंगी. पूनम सिन्हा मंगलवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं थीं और मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी. सिन्हा आज दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगी और गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. कांग्रेस ने लखनऊ सीट से आचार्य प्रमोद कृष्णम को टिकट दिया है.
अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव की मौजूदगी में पूनम सिन्हा समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं.
लखनऊ में 6 मई को डाले जाएंगे वोट
बीजेपी ने लखनऊ में राजनाथ सिंह को मैदान में उतारा है, बता दें कि लखनऊ में 6 मई को वोट डाले जाएंगे. लखनऊ के वोटर समीकरण पर नजर डालें तो यहां करीब 1.5 लाख कायस्थ मतदाता हैं, पूनम के नाम के साथ शत्रुघ्न सिन्हा का कायस्थ कुल और स्टारडम दोनों है. पूनम सिन्हा खुद सिंधी समाज से हैं जिसकी तादाद करीब एक लाख है.
लखनऊ में कायस्थ मतदाताओं की संख्या से मिलेगा फायदा
दरअसल लखनऊ में कायस्थ मतदाताओं की संख्या काफी है और ये फैक्टर भी पूनम को मदद करेगा. हालांकि राजनाथ सिंह को किसी भी तरह कमजोर नहीं माना जा सकता है. पिछली बार उन्हें करीब 54 प्रतिशत वोट मिले थे. लखनऊ सीट पर बीजेपी काफी मजबूत है और ये सीट पिछले करीब 28 सालों से बीजेपी के पास है.
बीजेपी नेतृत्व से नाराज शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन की थी. कांग्रेस ने उनकी पसंद की सीट पटना साहिब से मैदान में उतारा है. जहां उनका मुकाबला बीजेपी नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद से होगा.
बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री से रहा है पूनम सिन्हा का रिश्ता
शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अक्सर सार्वजनिक समारोह में दिखने वाली पूनम सिन्हा का रिश्ता बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री से भी रहा है. 1968 में आई फिल्म जिगरी दोस्त से अपना करियर शुरू करने वाली पूनम सिन्हा इसी साल मिस यंग इंडिया का खिताब भी जीता था. उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा आज बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं और दबंग गर्ल के नाम से मशहूर हैं. सोनाक्षी के अलावा उनके लव और कुश नाम के दो बेटे भी हैं.
भड़काऊ बयान के लिए आजम खान को चुनाव आयोग से मिला एक और नोटिस लोकसभा चुनाव 2019: आचार्य प्रमोद कृष्णम होंगे लखनऊ से कांग्रेस के उम्मीदवार अफज़ाल अंसारी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे अखिलेश यादव, जानिए क्या है वजह जानिए कैसे कटा जूता कांड के हीरो का टिकट, और कैसे गोरखपुर पहुंच गए रवि किशन समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं पूनम सिन्हा, जानिए उनके जीवन से जुड़ी खास बातें